Ajab-GajabBreaking NewsNational

एक होटल जहां कुंआरे भी पार्टनर संग गुजार सकते हैं रात!

नई दिल्ली। पार्क हो या होटल, बिना शादी के लोगों को साथ वक्त बिताने के लिए कोई ढंग की जगह नहीं मिलती। ‘मोरल पुलिसिंग’ के नाम पर कई होटल कुंवारे लड़के और लड़की को एक ही कमरे में रहने की इजाजत नहीं देते।

दलील दी जाती है कि उनके होटल में फैमिली रहने आती है इसलिए वह अपनी ब्रैंड इमेज के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते। लेकिन होटल लव स्टे में कमरा बुक कराने के लिए बस आपका बालिग होना काफी है। कमरा बुक करते वक्त आपको अपना वैध पहचान पत्र दिखाना होगा।

Advertisements
Ad 13

____7460417_orig
स्टार्टअप के संस्थापक सुमित आनंद का कहना है कि भारतीय संविधान में ऐसा कोई नियम-कानून नहीं है जिसके आधार पर बालिग लड़का और लड़की को एक ही कमरे में साथ रहने से सिर्फ इसलिए रोका जा सके क्योंकि उनकी शादी नहीं हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button