Breaking NewsUttarakhand
एकबार फिर बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में हिमपात
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पूर्ववत ही बना हुआ है। शुक्रवार को एकबार फिर बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में हिमपात हुआ। हालांकि गढ़वाल के निचले स्थानों और कुमाऊं में धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली। अगले 24 घंटे को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।
चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में शुक्रवार दोपहर तक मौसम साफ था, लेकिन दोपहर बाद एकाएक आसमान में घने बादल छा गए। इसी के साथ बदरीनाथ, हेमकुंड और गोरसो में बर्फबारी शुरू हो गई। केदारनाथ में दोपहर एक बजे शुरू हुआ हिमपात का सिलसिला शाम तक जारी रहा।
बीते एक सप्ताह से लगातार हो रही बर्फबारी के कारण केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इन दिनों केदारनाथ में न्यूनतम तापमान माइनस 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर और उत्तरकाशी के भटवाड़ी, डुंडा, पुरोला, मोरी, नौगांव में बारिश के साथ सर्द हवाओं ने डेरा डाल लिया। इससे उत्तरकाशी की गंगा और यमुना घाटी कड़ाके की सर्दी की चपेट में आ गई है।