एकता की मिसाल: दंगों के बीच मिलकर कुरान के पन्ने सहेजते दिखे हिंदू-मुस्लिम
नई दिल्ली। दिल्ली में कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जो हिंसा के बीच इंसानियत की मौजूदगी की गवाही देते हैं। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से आए इन वीडियो में हिन्दू और मुस्लिम कहीं एक-दूसरे की मदद करते दिखाई दिए, तो कहीं साथ रैली निकालते नजर आए। एक वीडियो में मुस्लिम बहुल इलाके में लोग हिंदू महिलाओं को सुरक्षा का आश्वासन दे रहे हैं। वहीं, अशोकनगर में हिंदू-मुस्लिम मिलकर कुरान-ए-पाक के फाड़े गए पन्ने सहेजते दिखाई दिए।
दिल्ली में पिछले चार दिनों में हुए प्रदर्शनों के दौरान बाबरपुर और गोकुलपुरी समेत पांच इलाकों में गोलियां चलीं। प्रभावित इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है। वहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल सीलमपुर से सटे मौजपुर में हालात का जायजा लेने पहुंचे। जब उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा से जल रही थी, उसी दौरान उन्हीं इलाकों से कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आईं, जो कौमी एकता की मिसाल पेश करती हैं।
पहला वीडियो: अशोकनगर से 12 सेकंड का एक वीडियो सामने आया। इसमें एक युवक एक किताब के फटे हुए पन्ने बटोर रहा है और दूसरा युवक उसकी मदद कर रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो अशोक नगर की मस्जिद का है, जहां मंगलवार को कथित तौर पर तोड़फोड़ की गई थी। ट्वीट में लिखा गया है कि हिंदू-मुस्लिमों ने मिलकर कुरान-ए-पाक के फटे हुए पन्ने इकट्ठा किए।
Hindus and Muslims collecting burnt pages of Quran outside the Masjid that was vandalized in Ashok Nagar, Delhi yesterday.
Such is the unity of India that BJP wants to break
दूसरा वीडियो: यह वीडियो शास्त्री पार्क इलाके का है। इसमें कुछ युवक रैली निकाल रहे हैं। इसे हिंदू-मुस्लिम एकता रैली का नाम दिया गया है। 27 सेकंड के इस वीडियो में ‘हम सब एक हैं’, ‘हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई’ और ‘अफवाहों पर ध्यान न दें’ जैसी बातें कही जा रही हैं।
लोगो ने शास्त्री पार्क के अंदर हिंदू मुस्लिम एकता रैली निकाली।
यह संदेश दिया कि अफवाहों पर ध्यान ना दें, हिंदू-मुस्लिम भाई -भाई का नारा दिया।
यह है दिल वालों की दिल्ली, हिंदू बहनों को मुस्लिम भाई बोल रहे हैं कि यह मोहल्ला आपका है आप क्यों डर रहे हो जाओ आप अपने घर में आराम से…
ऐसी मिसाल अगर हर मोहल्ले वाले देने लगे तो यह हिंसा कुछ पल में ही खत्म हो सकता है..#DelhiViolence #DelhiRiots