Breaking NewsEntertainment

इस चर्चित जोड़ी ने वैडिंग वेन्यू पर खर्च किए थे तीन करोड़ रुपए, होटल ने इकट्ठा कमाया तीन महीने का रेवेन्यू

मुंबई। इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक पुनीत चटवाल ने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है। पुनीत ने बताया कि उमैद भवन में हुई इस सेलेब जोड़े की शादी भर से ही उन्हें तीन महीने की आमदनी कर ली। गौरतलब है कि शादी के दौरान पूरे पैलेस को चार दिनों तक बुक किया गया था। इन चार दिनों के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी थी।

20191219_094949

Advertisements
Ad 13

एक कार्यक्रम के दौरान पुनीत ने बताया कि पिछले साल उमैद भवन में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास का शादी समारोह आयोजित हुआ था। इन चार दिनों में जोड़े ने केवल कार्यक्रम स्थल पर तीन करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च कर दिए। उन्होंने कहा कि इस लिहाज से देखा जाए तो हमारे पास इतना रेवेन्यू आ गया कि हम तीन महीनों तक आराम से काम कर सके। गौरतलब है कि इस सेलेब जोड़े ने बीते साल 2 दिसंबर को शादी की थी। दोनों मशहूर सेलेब्स ने इंटरनेशनल लेवल पर भी खासी मीडिया सुर्खियां बटोरी थीं।
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास संगीत सेरेमनी से प्रेरित वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं। उनके इस प्रोजेक्ट को अमेजन प्राइम वीडियो ने हरी झंडी दिखा दी है। ऐसा वेब वर्ल्ड में पहली बार होगा, जब शादी के किसी एक फंक्शन पर बेस्ड सीरीज दर्शकों के सामने आएगी। एक्ट्रेस ने इस बात की घोषणा इंस्टाग्राम पर की थी। उन्होंने एक अंग्रेजी वेबसाइट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा है, “हमारी शादी के संगीत में दोनों परिवारों ने साथ परफॉर्म किया था। एक ऐसा परफॉर्मेंस, जो हमारी प्रेम कहानी को दिखाता है। हमारी जिंदगी से कभी न भूलने वाला एक बेहद खास वक्त।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button