Breaking NewsNational

कोरोना को देखते हुए प्रशासन का बड़ा फैसला, शादी समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे 100 से अधिक लोग

नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा में होने वाली शादियों में अब 100 से ज्यादा मेहमान भाग नहीं ले सकेंगे, कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए नोएडा प्रसाशन ने फैसला किया है कि शादी समारोह में सिर्फ 100 लोगों को ही अनुमति होगी, पहले 200 लोगों को अनुमति दी जा रही थी। गौतम बुद्ध नगर प्रसाशन ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है और सभी अधिकारियों से इस आदेश के पालन को सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने को कहा है।

नोएडा से पहले दिल्ली सरकार ने भी दिल्ली में होने वाली शादियों में अधिकतम 50 मेहमान की अनुमति का आदेश जारी किया है। दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है और आगे चलकर संक्रमण पर काबू पाया जा सके इसके लिए दिल्ली सरकार ने शादियों में भीड़ कम करने के लिए यह कदम उठाया है।

नोएडा पुलिस ने कोविड-19 से बचाव के लिए जरूरी मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ शुक्रवार को एक विशेष अभियान चलाया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए मास्क नहीं पहनने वाले 976 लोगों का चालान किया गया। उन्होंने बताया कि इनसे करीब एक लाख रुपए जुर्माने के रूप में वसूला गया।

Advertisements
Ad 13

नोएडा से सटे दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड-19 के 6,608 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 5.17 लाख से अधिक पहुंच गया जबकि इसी अवधि के दौरान इस महामारी से 118 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 8,159 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नोएडा प्रसाशन सतर्क हो गया है, प्रसाशन ने दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर दिल्ली से आने वाले लोगों की रेंडम टेस्टिंग भी शुरू की है। टेस्टिंग में 1-2 प्रतिशत तक लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में सावधानी के तौर पर नोएडा प्रसाशन ने अब शादियों आने वाले मेहमानों की अनुमति को 200 से घटाकर 100 कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button