पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी हुआ ढेर, 2 जवान भी घायल
पुलवामा। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के गूसु इलाके में सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को मार गिराया है। आतंकियों के छिपे होने के इनपुट पर आर्मी और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस बीत दहशतगर्दों ने फायरिंग शुरू कर दी, इससे 2 जवान जख्मी हो गए। आतंकी एक घर में छिपे हैं। उनकी संख्या 3 होने का अनुमान है।
#PulwamaEncounterUpdate: So far 01 #unidentified#terrorist killed. Operation going on. Further details shall follow. @JmuKmrPolicehttps://t.co/1dqRSp6uA8
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) July 7, 2020
इस महीने यह तीसरा एनकाउंटर है। इससे पहले 4 जुलाई को कुलगाम के अर्राह इलाके में हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी मारे गए थे। 2 जुलाई को श्रीनगर के मालबाग में सुरक्षाबलों ने आईएस के 1 आतंकी को ढेर कर दिया था।
पिछले महीने 18 एनकाउंटर में 51 आतंकी मारे गए
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से आतंकी घुसपैठ के अलर्ट के बाद सुरक्षा बलों ने मई से सर्च ऑपरेशन छेड़ रखा है। पिछले महीने 18 एनकाउंटर में 51 आतंकी मारे गए। पुलिस ने जम्मू के डोडा जिले को आतंकवाद मुक्त घोषित कर दिया था।
कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने पिछले दिनों कहा था कि श्रीनगर में आतंकियों का आना-जाना जारी है। वे इलाज करवाने, फंड जुटाने और मीटिंग करने के लिए श्रीनगर आते हैं, लेकिन हम कोशिश करेंगे कि वे यहां बेस नहीं बना पाएं। आतंकियों के आने की खबर मिलने पर हम एनकाउंटर करते रहेंगे।