Breaking NewsNational
एनकाउंटर में मारा गया आईएस का आतंकी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में करीब 12 घंटे चले आतंकवाद रोधी आपरेशन के बाद आज तड़के एक संदिग्ध आतंकी मारा गया। इसके साथ ही पुलिस ने मकान में दो संदिग्ध आतंकियों के छिपे होने की पूर्व में आई खबरों को खारिज कर दिया। उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी स्क्वायड (एटीएस) का विशेष आपरेशन लखनऊ की घनी आबादी वाले ठाकुरगंज इलाके में चला। आतंकी एक मकान में छिपा हुआ था।
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने कहा, ‘‘जिस मकान में आतंकी छिपा हुआ था, उसका दरवाजा खोलने पर जब पुलिस बल भीतर दाखिल हुआ तो संदिग्ध मृत पड़ा मिला। उसके पास हथियार भी पड़े थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक समय तो ऐसा लग रहा था कि मकान के भीतर एक से अधिक संदिग्ध आतंकी छिपे हुए हैं।’’
मारे गये आतंकी के कब्जे से बम बनाने का सामान, आईएस का झंडा, भारी संख्या में जिन्दा कारतूस, भारत का नक्शा, स्टैम्प पेपर और 9 एमएमकी पिस्टल समेत काफी मात्र में आतंक का संदिग्ध सामान बरामद हुआ है जो उसके आतंकी होने का पुख्ता प्रमाण पेश करता है।
चौधरी ने कहा कि आपरेशन अब समाप्त हो गया है। बाकी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। इस बीच एटीएस के महानिरीक्षक असीम अरुण ने पुष्टि की कि मारा गया संदिग्ध आतंकी आईएसआईएस का सक्रिय सदस्य था। एनकाउन्टर में मारे गये आतंकी का नाम सैफुल्ला बताया जा रहा है।