Breaking NewsSports

इंग्लैंड के बल्लेबाज ने फिर दिखाया कमाल

नई दिल्ली । इंग्लैंड के 26 वर्षीय बल्लेबाज जो रूट इन दिनों पूरे रंग में नजर आ रहे हैं। इस बल्लेबाज ने फिर एक ऐसी पारी खेल डाली है जिससे सबका ध्यान उनकी ओर आकर्षित हुआ है। ये पारी तो इतनी बड़ी नहीं थी लेकिन इस पारी के जरिए जो कमाल उन्होंने किया है वो काफी रोचक और शानदार है।

– बार-बार..लगातार

हम यहां बात कर रहे हैं लंदन में जारी इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच की। टेस्ट सीरीज के इस तीसरे मुकाबले की दूसरी पारी में जो रूट ने 94 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली है। अब आप सोच रहे होंगे कि उनके स्तर के बल्लेबाज के लिए ये कौन सी बड़ी सफलता है..लेकिन असल आंकड़ा तो पर्दे के पीछे है। दरअसल, टेस्ट क्रिकेट के पिछले 9 मैचों में जो रूट हर मैच में अर्धशतक जड़ चुके हैं। इन नौ मैचों का सफर अक्टूबर 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में शुरू हुआ था और अभी तक जारी है। विश्व क्रिकेट में ये रिकॉर्ड आज भी एबी डीविलियर्स (12 मैचों में लगातार अर्धशतक) के नाम है और अब रूट उस रिकॉर्ड के करीब हैं।

– ये हैं वो 9 टेस्ट मैच 

इस युवा बल्लेबाज ने ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ 122 गेंदों पर 55 रनों की संयमित पारी खेली थी। उसके बाद से उन्होंने हर मुकाबले की एक न एक पारी में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया है, इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक भी निकले हैं। ये हैं उनके पिछले 9 मैचों के आंकड़े..

1. बांग्लादेश के खिलाफ (ढाका) – अक्टूबर 2016 – पहली पारी में 56, दूसरी पारी में 1 रन

2. भारत के खिलाफ (राजकोट) – नवंबर 2016 – पहली पारी में 124, दूसरी पारी में 4 रन

3. भारत के खिलाफ (वाइजेग) – नवंबर 2016 – पहली पारी में 53, दूसरी पारी में 25 रन

4. भारत के खिलाफ (मोहाली) – नवंबर 2016 – पहली पारी में 15, दूसरी पारी में 78 रन

5. भारत के खिलाफ (मुंबई) – दिसंबर 2016 – पहली पारी में 21, दूसरी पारी में 77 रन

6. भारत के खिलाफ (चेन्नई) – दिसंबर 2016 – पहली पारी में 88, दूसरी पारी में 6 रन

7. द.अफ्रीका के खिलाफ (लॉर्ड्स) – जुलाई 2016 – पहली पारी में 190, दूसरी पारी में 5 रन

8. द.अफ्रीका के खिलाफ (नॉटिंघम) – जुलाई 2016 – पहली पारी में 78, दूसरी पारी में 8 रन

9. द.अफ्रीका के खिलाफ (ओवल) – जुलाई 2016 – पहली पारी में 29, दूसरी पारी में 50 रन

– इस साल सबसे आगे

इंग्लैंड की तरफ से 2017 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वो शीर्ष बल्लेबाज हैं। इस साल अब तक जो रूट ने महज 3 मैचों में अब तक 60 की औसत से 360 रन बना दिए हैं जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। विश्व क्रिकेट में इस साल सर्वाधिक रन बनाने के मामले मेें वो 22वें स्थान पर हैं लेकिन एक हकीकत ये भी है कि इस लिस्ट में मौजूद बाकी सभी खिलाड़ियों में सिर्फ वेस्टइंडीज के रोस्टन चेज (3 मैचों में 403 रन) के अलावा बाकी सभी ने रूट से ज्यादा मैच टेस्ट मैच खेले हैं। इस लिस्ट में शीर्ष स्थान पर भारत के चेतेश्वर पुजारा है जिन्होंने इस साल अब तक 6 मैचों में सर्वाधिक 710 रन बनाए हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट विभोर कुमार कहते हैं, ‘रूट एक क्लास बल्लेबाज हैं। उनकी खेलने की शैली में एक मंझा हुआ टेस्ट बल्लेबाज नजर आता है। अब तक बेशक उन्होंने पचास या उससे कुछ ज्यादा मैच ही खेले हैं लेकिन वो लंबी रेस का घोड़ा साबित होंगे।’

– करियर के आंकड़े

जो रूट ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 55 मैचों में 53.57 की औसत से 4875 रन बनाए हैं जिसमें 12 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में रूट का सर्वाधिक स्कोर 254 रन का रहा है जो उन्होंने पिछले साल जुलाई में पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में बनाए थे। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में वो एक और दोहरा शतक जड़ चुके हैं। उन्होंने 2014 में लॉर्ड्स के प्रतिष्ठित मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 200 रनों की पारी खेली थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button