Entertainment News: इस फिल्म ने 11 दिन में कर दी बजट से 5 गुना कमाई, IMDb रेटिंग भी 9.5
अच्छे कंटेंट वाली फिल्मों के लिए दीवानगी बढ़ गई है। दर्शक हर भाषा की फिल्में देखना पसंद कर रहे हैं। हाल ही में एक फिल्म ऐसी रिलीज हुई जो 'धुरंधर' और 'द राजा साब' से ज्यादा प्रॉफिट सिर्फ 11 दिनों में कमा गई। इसको IMDb पर 9.5 रेटिंग मिली है।

मुंबई। इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बड़े सितारों और भारी बजट वाली फिल्मों का जोर साफ दिखाई दे रहा है। तगड़ा प्रमोशन, पैन-इंडिया रिलीज और सैकड़ों करोड़ की कमाई की उम्मीदों के साथ ये फिल्में चर्चा में रहती हैं। ऐसे माहौल में यह मान लिया जाता है कि छोटी और लो-बजट फिल्मों के लिए सिनेमाघरों में टिक पाना आसान नहीं होता। हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। बेहद सीमित प्रचार के साथ रिलीज हुई एक फिल्म ने बिना शोर-शराबे के दर्शकों का भरोसा जीत लिया और धीरे-धीरे बड़ी फिल्मों को मुनाफे के मामले में पीछे छोड़ दिया।
वर्ड ऑफ माउथ बना सबसे बड़ा हथियार
इस फिल्म की सफलता के पीछे सबसे बड़ी वजह रही वर्ड ऑफ माउथ। न कोई सुपरस्टार, न हाई-वोल्टेज प्रमोशन, इसके बावजूद दर्शक इसे देखने सिनेमाघरों तक पहुंचते रहे। इसी का नतीजा रहा कि यह फिल्म नए साल की सबसे बड़ी सरप्राइज ब्लॉकबस्टर बन गई। यह फिल्म 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को हेमंत धोमे ने लिखा और निर्देशित किया है। रिलीज के शुरुआती दिनों में भले ही इसे ज्यादा चर्चा न मिली हो, लेकिन धीरे-धीरे इसकी लोकप्रियता बढ़ती चली गई।
सादगी और भावनाओं ने जीता दिल
फिल्म की सिंपल स्टोरी, मजबूत किरदार और दमदार इमोशंस ने हर उम्र के दर्शकों को इससे जोड़ दिया। यही वजह रही कि यह फिल्म न तो बॉलीवुड की होते हुए भी चर्चा में आई और न ही साउथ की, बल्कि एक मराठी फिल्म होते हुए भी पूरे देश में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही। इस फिल्म का नाम है ‘क्रांतिज्योति विद्यालय मराठी माध्यम’। यह एक इमोशनल सोशल ड्रामा है, जो मराठी सिनेमा की सादगी और संवेदनशीलता को खूबसूरती से दर्शाता है।
एक स्कूल को बचाने की भावुक कहानी
फिल्म की कहानी एक पुराने मराठी माध्यम के स्कूल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अंग्रेजी स्कूलों के बढ़ते चलन के कारण बंद होने की कगार पर पहुंच जाता है। ऐसे में स्कूल के पुराने छात्र और शिक्षक एकजुट होकर इसे बचाने की कोशिश करते हैं। फिल्म में दोस्ती, पुरानी यादें, हल्की-फुल्की हंसी और भावनात्मक पलों का बेहतरीन संतुलन देखने को मिलता है। यही सादगी और ईमानदारी दर्शकों के दिल को छू जाती है और फिल्म को खास बना देती है।
बिना सुपरस्टार के भी शानदार प्रदर्शन
इस फिल्म की एक और खास बात यह है कि इसमें कोई बड़ा सुपरस्टार नहीं है। इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया और यह साबित कर दिया कि कंटेंट स्टार से बड़ा हो सकता है। फिल्म में सचिन खेडेकर, अमेय वाघ, सिद्धार्थ चंदेकर, प्राजक्ता कोली, क्षिति जोग, कादंबरी कदम और हरीश दुधाड़े जैसे शानदार कलाकार नजर आते हैं, जिन्होंने अपने अभिनय से कहानी को और प्रभावशाली बना दिया।
सिर्फ 2 करोड़ का था फिल्म का बजट
ट्रेड एक्सपर्ट्स के अनुसार, ‘क्रांतिज्योति विद्यालय मराठी माध्यम’ का कुल बजट करीब 2 करोड़ रुपये था, जिसे आज के समय में बेहद कम माना जाता है। रिलीज के पहले हफ्ते में फिल्म ने 6.14 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे वीकेंड में 5.11 करोड़ रुपये और जोड़ते हुए महज 11 दिनों में इसका कुल कलेक्शन 11.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
462.5 प्रतिशत रिटर्न के साथ इतिहास रचा
मुनाफे के लिहाज से इस फिल्म ने इतिहास रच दिया। करीब 9.25 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट के साथ फिल्म ने 462.5 प्रतिशत का रिटर्न दिया, जो कई मेगा बजट फिल्मों से कहीं ज्यादा है। मुनाफे के प्रतिशत के मामले में इस मराठी फिल्म ने रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ और प्रभास की ‘द राजा साब’ जैसी बड़ी बजट की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया।
2026 की अब तक की सबसे बड़ी सरप्राइज ब्लॉकबस्टर
कम बजट और बिना स्टारडम के बावजूद ‘क्रांतिज्योति विद्यालय मराठी माध्यम’ 2026 की अब तक की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्मों में शामिल हो चुकी है। यह फिल्म एक बार फिर साबित करती है कि सच्ची कहानी और भावनात्मक जुड़ाव ही सिनेमा की सबसे बड़ी ताकत होती है। फिल्म को लोग इस कदर पसंद कर रहे हैं कि इसे IMDb पर 9.5 की रेटिंग मिली है।




