महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित, महिलाओं को दिया गया सम्मान
हरिद्वार। प्रेस क्लब भवन हरिद्वार में भारतीय संस्कृति फाउंडेशन,स्वास्तिक संकल्प संस्था व अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भारतीय संस्कृति फाउंडेशन के कलाकारों द्वारा मां सरस्वती की वन्दना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस मौके पर अतिथियों द्वारा सामाजिक सेवा, योग, शिक्षा, सहित विभिन्न क्षेत्रों में विशेष संघर्षशील महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील पाराशर क्रियेटिव फिल्म डायरेक्टर/सीनियर जर्नलिस्ट दिल्ली ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन महिलाओं के नेतृत्व को एक पहचान और सम्मान देने का वक्त है, महिलाओं नें वैश्विक पटल तक अपना वर्चस्व स्थापित कर लिया है, जो आज संपूर्ण समाज के लिए आदर्श स्थापित करता है।
शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत लीना सुमित सचदेवा ने कहा कि महिलाएं ही समाज का दर्पण है, महिलाओं से ही घर परिवार में संस्कार व शिक्षा का आरंभ होता है, इसीलिए माता को मनुष्य का प्रथम गुरु कहा गया है।
स्वास्तिक संकल्प संस्था के अध्यक्ष चेतन चौबे ने कहा की नारी शक्ति का वर्णन शास्त्रों में भी देवी स्वरूप में किया गया है, वर्तमान युग में भी नारी सशक्तिकरण से ही समाज को उन्नत दिशा प्रदान होगी।
सिडकुल एसोसियेशन के अध्यक्ष अरूण सारस्वत ने कहा कि बीते वर्ष वैश्विक संक्रामक महामारी कोविड-19 के कहर से पूरी दुनिया प्रभावित हुई है। इस महामारी के दौर में महिलाओं ने भी कोरोना योद्धा के रूप में अग्रिम पंक्ति में खड़े रहकर मानवीय सेवा की मिसाल भी पेश की है।
अनीता वशिष्ट, डॉ. सोनू राउत, श्रीमती अंशु गौतम, मुक्ता मुखर्जी, प्रकाश राठौर ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम आयोजक मानवी वशिष्ठ, पं. मनोज गौतम, पं. बालकृष्ण शास्त्री ने उपस्थित सभी अतिथियों का सम्मान पत्र एंव गंगाजल भेंट कर अभिनन्दन किया। लाइफ केरी ऑन की जनरल सेकेट्री मुमताज, चन्द्रशेखर जोशी, योगी रजनीश सहित नगर के गणमान्य जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन भारतीय संस्कृति फाउण्डेशन की अध्यक्षा मानवी वशिष्ट, परिषद के प्रदेश संयोजक पंडित बालकृष्ण शास्त्री एवं संयुक्त रूप से किया।