जोशीमठ आपदा प्रभावितों की मदद के लिए तत्काल किये जायें हर संभव प्रयास : अजय सोनकर

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने जोशीमठ में हो रहे भू-धसाव को लेकर जताया दुख जताया है। साथ ही उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि आपदा प्रभावितों की मदद के लिए तत्काल हर संभव प्रयास किये जायें।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि जोशीमठ में हो रही भू-धसाव की घटनाएं बेहद चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने स्तर से कोशिश कर रही है किन्तु कईं आपदा पीड़ितों तक मदद पंहुच नही पा रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि आपदा प्रभावितों की मदद के लिए तत्काल हर संभव प्रयास किये जायें।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने मांग करते हुए कहा कि जब तक उचित मुआवजे की घोषणा ना हो जाए तब तक किसी भी भवन को ना गिराया जाए। उन्होंने उत्तराखण्ड के सभी सक्षम व्यक्तियों से निवेदन एवं अपील करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में जोशीमठ आपदा प्रभावितों की मदद को आगे आएं एवं उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने हेतु सहयोग करें। उन्होंने जोशीमठ के आपदा प्रभावितों की मदद के लिए राशन किट समेत आवश्यक सामग्री भेजने की व्यवस्था किये जाने की अपील की।