लक्ष्य यूनिवर्सल विद्यालय में हुआ प्रयोगात्मक कार्य, बच्चों ने किया प्रतिभाग
मजेदार और जायकेदार भेलपुरी खाने को मिली जिसे देखकर यह लगा कि शायद जो बच्चे घर में एक गिलास पानी भी खुद से ना पीते हो वह इतनी स्वादिष्ट भेलपुरी भी बना सकते हैं।
देहरादून। लक्ष्य यूनिवर्सल विद्यालय में प्रयोगात्मक कार्य हुआ, जिसमें सभी कक्षाओं के बच्चों द्वारा भाग लिया गया। प्रतियोगिता का विषय था ‘बिना आग़ का भोजन’ जिन लोगों को यह लगता है कि बिना आग का भोजन नहीं बनाया जा सकता तो यह बात यह बात उनके लिए झूठ साबित होती है। जी हां हमारे छोटे-छोटे नन्हे हाथों हाथों द्वारा एक चमत्कार देखने को मिला है। प्रतियोगिता के 3 वर्ग में विभाजित थी।
प्रथम वर्ग – (कक्षा 1 से 5 ) तक जिसमें नन्हे नन्हे हाथों द्वारा सैंडविच बनाया गया जो बहुत ही स्वादिष्ट था। बच्चों की मुस्कान और उत्साह देखते बनता था ।
द्वितीय वर्ग – ( कक्षा 6 से 8) इनका विषय था ‘भेलपुरी’ – मजेदार और जायकेदार भेलपुरी खाने को मिली जिसे देखकर यह लगा कि शायद जो बच्चे घर में एक गिलास पानी भी खुद से ना पीते हो वह इतनी स्वादिष्ट भेलपुरी भी बना सकते हैं।
तृतीय वर्ग – ( कक्षा 9 से 12 )- इनका था विषय ‘सलाद बनाना’ सचमुच देखकर यह लगा कि जैसे सलाद की परिभाषा ही बदल गई हो। छात्र-छात्राओं द्वारा फलों और सब्जियों को जो आकार दिया गया था वह देखते बनता था और सही मायने में बच्चों ने सलाद बनाकर अपनी कला का बहुत सुंदर प्रदर्शन किया।
अंत में सभी बच्चों का कार्य सराहनीय था। यह प्रयोगात्मक कार्य समय समय पर विद्यालय में आयोजित किए जाते रहेंगे ।