मशहूर अभिनेता सलीम घोष का निधन, 70 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
मुंबई। हिंदी फिल्मों में अपने खलनायक किरदारों के लिए फेमस एक्टर सलीम घोष (Salim Ghouse) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आज गुरुवा यानी 28 अप्रैल की सुबह सलीम गौस का निधन हो गया। वह ‘मंथन’, ‘कलयुग’, ‘चक्र’, ‘सारांश’, ‘मोहन जोशी हाजीर हो’, ‘त्रिकाल’, ‘अघाट’, ‘द्रोही’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे थे।
सलीम घोष की फिल्में
सलीम घोष फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर स्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने कई साल इंडस्ट्री में काम किया। साल 1978 में सलीम घोष ने अपने करियर की शुरुआत की। फिल्म स्वर्ग नर्क से उन्होंने ऐक्टिंग डेब्यू किया। इसके बाद वह चरखा, सारांश, कोयला और मोहन जोशी जाहिर हो जैसी कई फिल्मों में वह नजर आए।
सलीम घोष के टीवी शो
सलीम घोष फिल्मों के साथ साथ टेलीविजन शो का भी हिस्सा रहे हैं। वह टीपू सुल्तान, बारत एक खोज कृष्णा और वाग्ले की दुनिया जैसे कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं।