मशहूर फिल्म निर्देशक निशिकांत कामत की हालत नाजुक, अस्पताल में हुए भर्ती

हैदराबाद। मशहूर फिल्म निर्देशक निशिकांत कामत की हालत नाजुक है जिसके कारण उन्हें हैैैदराबाद के एक अस्पताल में एडमिट किया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें लंबे समय से लिवर सिरोसिस की समस्या थी जो एक बार फिर बढ़ गई है।
निशिकांत कामत को अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’, इरफान खान की फिल्म ‘मदारी’ के अलावा ‘मुंबई मेरी जान’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इसके अलावा फिल्म निर्माता ने कुछ मराठी फिल्मों में भी अभिनय किया है जिसमें ‘साच्या आट घरत’ आदि शामिल है।
2005 में मराठी फिल्म ‘डोंबिवली फास्ट’ के साथ निर्देशन की दुनिया में कदम रखा। शुरुआत मराठी सिनेमा में साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई। इसके साथ ही साल 2006 में मराठी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला।
कामत ने अजय देवगन के साथ फिल्म ‘दृश्यम’ की थी। साल 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म में तब्बू ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। हाल में ही इस फिल्म को पांच साल पूरे हुए हैं।