Breaking NewsEntertainment

मशहूर सिंगर ऋषभ टंडन का हुआ निधन, सामने आई मौत की वजह

सिंगर और एक्टर ऋषभ टंडन का बीती रात दिल्ली में निधन हो गया। सिंगर की मौत अचानक दिल का दौरा पड़ने से हुआ। उनके आकस्मिक निधन से म्यूजिक इंडस्ट्री मातम पसरा हुआ है।

मुंबई। सिंगर और एक्टर ऋषभ टंडन, जिन्हें ‘फकीर’ के नाम से जाना जाता था। उनका अचानक दिल का दौरा पड़ने से 21 अक्टूबर को निधन हो गया। यह दुखद खबर पपराजी विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की। मशहूर संगीतकार ऋषभ टंडन के निधन से म्यूजिक इंडस्ट्री और उनके फैंस को जबरदस्त झटका लगा है। फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उनके एक करीबी दोस्त ने सिंगर के मौत का कारण भी बताया है। ऋषभ टंडन अपने गानों के अलावा ‘फकीर – लिविंग लिमिटलेस’ और ‘रशना: द रे ऑफ लाइट’ जैसी फिल्मों में अभिनय करने के लिए भी जाने जाते थे।

ऋषभ टंडन कौन थे?

पोस्ट के अनुसार, ऋषभ अपने परिवार से मिलने दिल्ली आए थे, तभी यह घटना घटी। उनके एक करीबी दोस्त ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से कलाकार का अचानक निधन हो गया। ऋषभ टंडन मुंबई के एक सिंगर, संगीतकार और अभिनेता थे। वे अपने शांत स्वभाव और संगीत के प्रति गहरे प्रेम के लिए जाने जाते थे। उनके इंस्टाग्राम बायो में उन्हें ‘एक आस्तिक, शिव की ऊर्जाओं से ओतप्रोत… गायक, संगीतकार, अभिनेता’ लिखा हुआ था। ऋषभ अपने पालतू जानवरों के भी बहुत करीब थे। उनके मुंबई वाले घर में कई बिल्लियां, कुत्ते और चिड़ियां थीं। उनके कई गाने अभी रिलीज नहीं हुए हैं और फकीर उन बेहतरीन गानों में से एक है, जिसने उन्हें दुनिया भर में मशहूर कर दिया। उनके प्रसिद्ध गानों में ‘ये आशिकी’, ‘चांद तू’, ‘धू धू कर के’, ‘फकीर की जुबानी’ भी शामिल हैं।

Advertisements
Ad 23

ऋषभ टंडन का ये काम रह गया अधूरा

पोस्ट में यह भी बताया गया है कि ऋषभ के कई अप्रकाशित गाने थे, जिन पर वह अपने निधन से पहले काम कर रहे थे। प्रशंसक और दोस्त सोशल मीडिया पर उन्हें एक अच्छा व्यक्ति और एक भावुक कलाकार के रूप में याद करते हुए भावुक श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ऋषभ टंडन के आकस्मिक निधन से संगीत और फिल्मी जगत सदमे में है। सोशल मीडिया पर एक्टर की लास्ट पोस्ट भी उनके बर्थडे की ही है. इस पोस्ट को ऋषभ की पत्नी ने अपलोड किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button