पकड़े जाने के डर से चोर ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग, जानिए आगे क्या हुआ
मुंबई। चोरी होने की घटनाएं तो रोज आती ही रहती हैं। हर रोज चोरों के अलग-अलग कारनामें भी सुनने को मिलते रहते हैं। ऐसे में मुंबई की मरीन लाइस से एकदम अलग खबर देखने में आई है। जिसमें एक चोर को अपनी जान ही गंवानी पड़ी है।
शुक्रवार को सुबह मरीन लाइस की जयंत महल सोसायटी में एक चोर चोरी करने के इरादे से घुसा था। चोर के घुसने के कुछ समय बाद वॉचमैन ने उसे देख लिया और फोन कर मरीन ड्राइव पुलिस को सूचना देकर बुला लिया। गिरफ्तारी के डर से चोर ड्रेनज पाइप की मदद से चौथी मंजिल की खिड़की के छज्जे पर चढ़ गया। पुलिस उसे उतारने के लिए मनाती रही। पुलिस ने इसके बाद फायर ब्रिगेड को भी बुला लिया।
करीब 3 घंटे तक पूरा ड्रामा चलता रहा और पुलिस चोर को मनाती रही कि वो नीचे आ जाए उसे गिरफ्तार नहीं किया जाएगा लेकिन चोर मानने को तैयार नहीं हुआ। आखिरकार एक पुलिसकर्मी रस्सी बांधकर जब छज्जे पर उतरने लगा तो डर के मारे चोर ने वन्दे मातरम बोलते हुए सीधे छलांग लगा दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घायल हालत में उसे जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन आज उसकी मौत हो गई