देहरादून में हो रहा सर्दी का अहसास, बारिश ने बढ़ाई ठंडक, पहाड़ों में बर्फबारी
प्रदेश में अगले दो से तीन दिन मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं।
देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को दोपहर बाद पहाड़ से मैदान तक मौसम ने करवट बदली। शाम को राजधानी देहरादून समेत अन्य मैदानी जिलों में भी बारिश हुई। उधर, बदरीनाथ, केदारनाथ व यमुना घाटी में बर्फबारी हुई। वहीं, बड़कोट तहसील क्षेत्र में आंधी तूफान के साथ बारिश हुई।
यदि राजधानी देहरादून की ही बात करें तो बीते रोज से रूक-रूककर हो रही बारिश की वजह से दून घाटी में एक बार सर्दी का अहसास होने लगा है। बारिश की बूंदों और सर्द हवाओं ने लोगों को एक बार फिर से गर्म कपड़े पहनने को विवश कर दिया है। मई की ठंडक भरी शुरूआत में स्थानीय निवासी फरवरी माह का अहसास कर रहे हैं।
वहीं, केदारनाथ में मौसम पहेली बना हुआ है। यहां रोजाना सुबह धूप खिल रही है। लेकिन दोपहर बाद घने बाद छाने के साथ ही बर्फबारी हो रही है। कपाट खुलने के बाद बीते 25 अप्रैल से मौसम का मिजाज ऐसा ही बना है, जिससे यात्रियों को दिक्कतें हो रही हैं। बर्फबारी के कारण पैदल मार्ग पर लिनचोली से केदारनाथ व केदारपुरी में आवाजाही से कीचड़ हो रहा है, जिससे यात्रियों के रपटने का खतरा भी बना है।
बता दें कि मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की है। पूर्वानुमान के अनुसार, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक एक मई तक राज्य के सभी जिलों में येलो अलर्ट है। इसके बाद दो और तीन मई को बारिश को लेकर ओरेंज अलर्ट है। चार मई तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में आगामी चार दिनों में अच्छी बारिश हो सकती है। ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।