Breaking NewsUttarakhand

फिल्मों में हस्तक्षेप कर तानाशाही कर रही भाजापा: आजाद अली

देहरादून। देशभर में भाजपा की तानाशाही चरम पर है। केंद्र की भाजपा सरकार अपनी तरह से पूरे देश को चलाना चाहती है, फिर चाहे बीजेपी का रवैया और सोच सही हो या गलत। यह कहना है उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आज़ाद अली का।

बीजेपी पर निशाना साधते हुए आजाद अली ने कहा कि देश भर में भारतीय जनता पार्टी की तानाशाही चरम पर है। वह हर मामलों में हस्तक्षेप कर अपनी तानाशाही का मुजाहिरा पेश कर रही है। उन्होंने एक ताजा प्रकरण का जिक्र करते हुए कहा कि तमिल फिल्म “मर्सल” में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा लागू की गई जीएसटी को लेकर कुछ संवाद बोले गए हैं किंतु भाजपा को इन संवादों पर एतराज है। मानो फिल्म स्टार विजय ने जीएसटी पर संवाद बोलकर भाजपा सरकार की दुखती रग पर हाथ रख दिया हो।

उन्होंने कहा कि अब भाजपा फिल्म से इन डायलॉग्स को जबरन हटवाने पर तुली हुई है। इस मामले को लेकर देशभर में राजनीति गरमा चुकी है। उन्होंने कहा कि दरअसल यह पहला मामला नहीं है जब भाजापा ने अपनी मनमानी करते हुए किसी भी मामले में हस्तक्षेप करने की कोशिश की हो।

Advertisements
Ad 13

आजाद अली ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश में अभिव्यक्ति की आजादी पर पहरा लगाना चाहती है फिर चाहे फिल्म हो या मीडिया। फिल्मी कलाकारों से लेकर लेखक और पत्रकार तक भाजापा की तानाशाही और शोषण का शिकार हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर भाजपा देश को किस ओर ले जाना चाहती है। क्या इस देश में किसी को भी अपनी राय और विचार रखने का अधिकार नहीं है। दरअसल बीजेपी भारत में कुछ ऐसा माहौल बनाना चाहती है कि “ना खाता ना बही जो बीजेपी नेता बोले वही सही”।

उन्होंने कहा कि शायद प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्री यह बात भूल चुके हैं कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां सभी को स्वतंत्र रहकर अपने विचार प्रकट करने का पूर्ण अधिकार है। आप जबरन किसी की आवाज को दबा कर नहीं रख सकते। किंतु वह आम जनता के संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकारों को ताक पर रखकर महज अपनी तानाशाही का मुजाहिरा पेश करने में मशगूल नजर आ रही है। आजाद अली ने कहा कि भाजपा को आने वाले समय में अपने इन कर्मों का खामियाजा भुगतना पड़ेगा और 2019 में देश से उसका सूपड़ा साफ हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button