फिल्मों में भाई-भतीजावाद पर सलमान ने कही ये बड़ी बात
मुंबई। अभिनेता सलमान खान ने कहा है कि हिंदी फिल्म जगत में भाई-भतीजावाद काम नहीं करता और दर्शक केवल अच्छी फिल्में एवं कलाकारों को स्वीकार करते हैं, इसका उनकी पृष्ठभूमि से फर्क नहीं पड़ता। सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस की नयी फिल्म ‘लवयात्री’ से उनके बहनोई आयुष शर्मा फिल्मी दुनिया में कदम रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह आयुष को मौका नहीं देते तो कोई और दे देता क्योंकि वह काफी सालों से इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे।
सलमान ने कहा, ‘वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मुझे पता था कि भाई-भतीजावाद का मुद्दा उठेगा। वह एक नेता के बेटे हैं, आप उनको भाई-भतीजावाद के मुद्दे से कैसे जोड़ सकते हैं।’ उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, ‘यह (हिंदी फिल्म जगत) अकेली ऐसी जगह है, जहां भाई-भतीजावाद बिल्कुल काम नहीं कर सकता।
दर्शक ही आपको सुपरस्टार बनाएंगे या खारिज कर देंगे, यह मायने नहीं रखता है कि आपके किसके बेटे हैं या किसके बहनोई हैं।’ ‘लवयात्री’ में आयुष के साथ वरीना हुसैन मुख्य भूमिका में हैं। अभिराज मिनावाला द्वारा निर्देशित फिल्म पांच अक्टूबर को रिलीज होगी।