Breaking NewsUttarakhand

उत्तराखंड पंचायत चुनाव, 89 केंद्रों पर आज होगी मतगणना

देहरादून। उत्तराखंड में हाल ही में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणामों को लेकर सोमवार को मतगणना की जाएगी। वहीं 30 लाख से अधिक मतदाताओं की पसंद सोमवार को सामने आएगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है। ग्राम प्रधान, जिला और क्षेत्र पंचायत के परिणाम ऑनलाइन भी सामने आएंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक मतगणना एकसाथ सुबह आठ बजे से 89 विकास खंडों में शुरू होगी। ग्राम पंचायत सदस्यों को छोड़कर ग्राम प्रधान, जिला एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के परिणाम आयोग की वेबसाइट http://sec.uk.gov.in/  पर ऑनलाइन भी प्रदर्शित किए जाएंगे। वहीं आप मोबाइल पर भी इसे साइट से एप डाउनलोड करके देख सकते हैं।
गौरतलब है कि इस बार पंचायत चुनाव के तहत तीन चरणों में 3006378 वोट पड़े हैं। वहीं प्रदेश में करीब 35600 प्रत्याशियों ने प्रत्यक्ष रूप से चुनाव में हिस्सा लिया। संख्या के हिसाब से सबसे पहले जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव परिणाम सामने आ सकते हैं।

Advertisements
Ad 13

यहां कुल 356 सीटों पर मतदान हुआ है। वहीं ग्राम प्रधानों के 7485 में 124 पद रिक्त रहे थे और क्षेत्र पंचायत सदस्याें के 2984 पदों में से 10 पद रिक्त रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट के मुताबिक हर मतदान केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं और पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button