Breaking NewsUttarakhand
उत्तराखंड पंचायत चुनाव, 89 केंद्रों पर आज होगी मतगणना

देहरादून। उत्तराखंड में हाल ही में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणामों को लेकर सोमवार को मतगणना की जाएगी। वहीं 30 लाख से अधिक मतदाताओं की पसंद सोमवार को सामने आएगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है। ग्राम प्रधान, जिला और क्षेत्र पंचायत के परिणाम ऑनलाइन भी सामने आएंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक मतगणना एकसाथ सुबह आठ बजे से 89 विकास खंडों में शुरू होगी। ग्राम पंचायत सदस्यों को छोड़कर ग्राम प्रधान, जिला एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के परिणाम आयोग की वेबसाइट http://sec.uk.gov.in/ पर ऑनलाइन भी प्रदर्शित किए जाएंगे। वहीं आप मोबाइल पर भी इसे साइट से एप डाउनलोड करके देख सकते हैं।