Breaking NewsEntertainment
फिर साथ नजर आयेंगे भूमि—आयुष्मान

मुंबई। ‘दम लगा के हईशा’ फिल्म के मुख्य अभिनेता आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर एक बार फिर ‘शुभ मंगल सावधान’ फिल्म में दर्शकों का मनोरंजन करते हुये नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण आनंद एल राय के बैनर कलर येलो प्रोडक्शन्स के तले किया जाएगा। आयुष्मान ने ट्विटर पर खबर का खुलासा किया है।
अभिनेता ने अपनी और भूमि की एक तस्वीर के साथ लिखा है, ‘‘अपनी अगली फिल्म के बारे में घोषणा करते हुये उत्साहित हूं। भूमि के साथ शुभ मंगल सावधान … आनंद एल राय, इरोज नाउ को धन्यवाद।’’
यह फिल्म हिट तमिल हास्य फिल्म ‘कल्याण समयाल साधम’ का रीमेक है जिसका निर्देशन आर एस प्रसन्ना करेंगे।यह फिल्म इसी साल सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी। आयुष्मान और भूमि की एक साथ यह तीसरी फिल्म होगी।