Breaking NewsNational

फिर से लौट आया वही दौर, रामायण को देख महान किरदारों के वेश धारण कर रहे नन्हें बच्चे

देहरादून। कोरोना वायरस की वजह से देशभर में जारी लॉकडाउन की वजह से सबकुछ बदल सा गया है। लोग घरों में पूरा वक्त गुज़ार रहे। वातावरण बिल्कुल साफ नजर आ रहा है। वहीं लॉकडाउन के बीच ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ जैसे पुराने धारावाहिकों का दूरदर्शन पर एक बार पुनः प्रसारण शुरू हो चुका है। इन धारावाहिकों को देखकर देश एक बार फिर से अध्यात्म की ओर लौटता दिखाई दे रहा है। देश के नामी मनोरंजन चैनलों को छोड़ लोग दूरदर्शन पर पुराने प्रोग्राम खुश होकर देख रहे हैं। वहीं बच्चों पर भी इन धारावाहिकों का सकारात्मक प्रभाव पड़ता नज़र आ रहा है।

रामायण से प्रेरित होकर हनुमानजी की वेशभूषा में खेलता मासूम बालक
रामायण से प्रेरित होकर हनुमानजी की वेशभूषा में खेलता मासूम बालक

बात यदि 90 के दौर की करें तो रामायण जैसे टीवी के सबसे लोकप्रिय प्रोग्राम को देखने के लिये रविवार सुबह लोग टीवी के सामने बैठ जाया करते थे और सड़कें सूनी हो जाया करती थीं। प्रोग्राम खत्म होने के बाद बच्चे राम, लक्ष्मण और हनुमान जैसे रामायण के महान चरित्रों का रूप धारण कर खेलते नज़र आते थे।

हनुमानजी की वेशभूषा में नन्हा बालक
हनुमानजी की वेशभूषा में नन्हा बालक

ठीक वैसा ही सबकुछ अब इनदिनों फिर से हो रहा है। रामायण और उसके किरदारों को लेकर बच्चों में वही उत्साह देखने को मिल रहा है। जिसके चलते नन्हे बच्चे राम, लक्ष्मण और हनुमान आदि महान किरदारों का रूप धारण कर खेलते एवं फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं। ज्यादातर बच्चे अपने परिजनों से हनुमान जी एवँ राम जी की वेषभूषा में तीरकमान और गदा के साथ तैयार होने की ज़िद करते देखें जा रहे हैं। मानों फिर से वहीं दौर लौट आया हो, जो 33 साल पीछे छुट गया था।

श्री रामचंद्र, सीता माता एवँ लक्ष्मण जी की वेशभूषा में नन्हे बच्चे
श्री रामचंद्र, सीता माता एवँ लक्ष्मण जी की वेशभूषा में नन्हे बच्चे

दूरदर्शन की व्यूअरशिप में आया उछाल

लॉकडाउन के बीच ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ जैसे पुराने सीरियल्स के पुनः प्रसारण से दूरदर्शन की व्यूअरशिप में जबर्दस्त उछाल देखने को मिल रहा है। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) की रिपोर्ट के मुताबिक, दूरदर्शन सभी एंटरटेनमेंट चैनल्स को पछाड़ते हुए पहले पायदान पर पहुंच गया है। बीएआरसी की इस साल के 13वें सप्ताह की रिपोर्ट देखें तो सभी जॉनर्स में दूरदर्शन 15,96, 923 इम्प्रेशंस के साथ टॉप पर है। वहीं, हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स की लिस्ट में भी यह 15,64,867 के साथ प्रथम स्थान पर है।

प्रसार भारती ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से दावा किया है कि एक सप्ताह के अंदर दूरदर्शन की व्यूअरशिप में 650 फीसदी बढ़ी है। 12वें सप्ताह में जहां चैनल की व्यूअरशिप 267 मिलियन से ज्यादा थी, वहीं 13वें सप्ताह में यह 2109 मिलियन से ज्यादा हो गई है। खास बात यह है कि दूरदर्शन की व्यूअरशिप ग्रामीण क्षेत्रों से ज्यादा अरबन यानी शहरी क्षेत्रों में है। अरबन इलाकों में जहां 9,10,973 के इम्प्रेशंस के साथ यह पहले स्थान पर हैं तो वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में इसे 6,53.894 इम्प्रेशंस मिले हैं। यह यहां दूसरे स्थान पर है। पहला स्थान दंगल चैनल का है, जिसे 8,82,111 इम्प्रेशंस मिले हैं।

रंगोली ने शेयर की कंगना की बचपन की फोटो:

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1248845316310196225?s=19

कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर उनकी बचपन की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे सीता की भूमिका में नजर आ रही हैं। फोटो कंगना के स्कूल के एक प्ले की है, जो रामायण पर बेस्ड था। रंगोली ने इसे रामानंद सागर की ‘रामायण’ (1987) से जोड़ते हुए साझा किया है, जिसका पुनः प्रसारण डीडी नेशनल पर हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button