फ्लोरटेस्ट से पहले कमलनाथ ने दिया इस्तीफा, बीजेपी को दे गए ये संकेत
भोपाल। पिछले एक पखवाड़े से मध्य प्रदेश में चल रहा सियासी ड्रामा सीएम कमलनाथ के इस्तीफे के बाद खत्म हो गया है। कमलनाथ ने फ्लोर टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस्तीफे का एलान किया और कुछ देर बाद राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। हालांकि इस्तीफा देते हुए कमलनाथ ने इशारों-इशारों में बीजेपी को कुछ संकेत भी दे गए। अपने विदाई भाषण में कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी को कांग्रेस के विकास वाले काम नहीं भा रहे थे और उनकी सरकार को अस्थिर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे।
कल के बाद परसों भी आएगा-कमलनाथ
कमलनाथ ने इस्तीफा देते हुए कुछ ऐसी लाइनें भी बोलीं जो राज्य में भविष्य की राजनीति और बीजेपी से बदले का संकेत भी दे गया। कमलनाथ के इस बयान को बीजेपी के लिए संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। कमलनाथ ने कहा, ‘विधायकों को कौन कर्नाटक ले गया। किसने पैसा दिया। आज के बाद कल भी आएगा और कल के बाद परसों भी आता है। परसों तो आएगा ही।’ सियासी जानकार कमलनाथ के इस बयान के कई मायने निकाल रहे हैं। कुछ विशेषज्ञ तो इसे बीजेपी के लिए संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।
बहुमत के खेल पर है कमलनाथ की नजर
230 सदस्यीय विधानसभा में 25 सीटें खाली हैं। बीजेपी के पास 107 विधायक हैं। मौजूदा स्थिति में बीजेपी आराम से सरकार बना लेगी। 25 विधानसभा सीटों पर चुनाव के दौरान असली खेल शुरू हो सकता है। क्योंकि अभी बीजेपी के जरूरी 116 विधायकों का आंकड़ा नहीं है। ऐसे में उपचुनावों में उसे कम से कम 10 सीटों पर जीत हासिल करनी होगी।