Breaking NewsUttarakhand

ऋषिकेश में विदेशी मेहमानों ने जमकर खेली होली, पढ़िये पूरी खबर

ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में होली के रंग योग के साथ दिखाई दिए। यहां परमार्थ निकेतन में विश्व शांति यज्ञ और प्रार्थना के साथ योगोत्सव काउंटडाउन प्रोग्राम और होली पर्व शुरू हुआ। इस मौके पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि योग केवल आसनों का समूह मात्र नहीं है, बल्कि संपूर्ण जीवन पद्धति है।

ब्राजील, फ्रांस, इजराइल, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड, नेपाल, संयुक्त राज्य अमेरिका, मैक्सिको और भारत सहित कई अन्य  देशों से आये योग प्रेमी, साधक कार्यक्रम में शामिल हुए। आयुष मंत्रालय, भारत सरकार और मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के सहयोग से परमार्थ निकेतन की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस – 2022 तक 100 दिनों का काउंटडाउन, सौ दिन, सौ शहर और सौ संगठन कार्यक्रम में सहभाग किया।

Advertisements
Ad 13

गंगा आरती पर स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती के सान्निध्य में एक और विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। जिसे वैश्विक स्तर पर और मंत्रालय के प्लेटफार्मों पर लाइवस्ट्रीम किया गया था। इस दौरान परमार्थ परिसर में देश विदेश से पहुंचे साधकों के साथ इको फ्रेंडली होली का आयोजन भी किया गया।

ऋषिकेश नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत जगह-जगह होली के कार्यक्रम आयोजित किए गए। छिद्दरवाला के आडवाणी धर्मशाला में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में ग्रामीणों ने जमकर होली मनाई। विभिन्न टोलियों एवं महिला मंगल दल के सदस्यों ने पारंपरिक होली के गीतों के साथ समा बांधा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button