Breaking NewsUttarakhand

बनाओ कांग्रेस सरकार, गैस के दाम नहीं होंगे 500 के पार: हरदा

देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों सियासी सरगर्मियां तेज हैं। सभी राजनीतिक दल चुनावी रण में विजयी पताका फहराने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। जहाँ एक ओर भाजपा के नेता कांग्रेस व अन्य दलों पर बड़े-बड़े आरोप लगा रहे हैं तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी हमलावर रुख इख्तियार करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान उत्तराखंड की दुर्दशा कर दी है। भाजपा सरकार ने राज्य की भोलीभाली जनता को सिर्फ मूर्ख बनाया है।

मीडिया को जारी अपने एक बयान में कांग्रेस के सीएम चेहरा ‘हरदा’ ने कहा कि केंद्र में व राज्य में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है किंतु बीजेपी का इंजन दोनों ही जगह पूरी तरह फेल हो चुका है। उन्होंने कहा कि आज जनता महंगाई और बेरोजगारी जैसी तमाम समस्याओं से त्रस्त है किंतु बीजेपी को कोई फिक्र नहीं है। वो सिर्फ सत्ता के मोह में मुख्यमंत्री बदलने में व्यस्त रही।

उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड की
जनता अब बीजेपी के झूठे और खोखले वायदों में नहीं आने वाली। बीजेपी के शासनकाल में उत्तराखंड की जो दुर्गति हुई है, राज्य की जनता ने सब साफ-साफ देखा और झेला है मगर अब बर्दाश्त की हद हो चुकी है। प्रदेश की जनता ने अब दमनकारी भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है।

Advertisements
Ad 13

हरीश रावत ने उत्तराखंड की जनता से बड़ा वायदा करते हुए कहा कि यदि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनी तो घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 500 रुपये से अधिक नहीं होंगे। उन्होंने जनपक्ष में इसके लिए एक नारा भी दिया है, “बनाओ कांग्रेस सरकार, गैस के दाम नहीं होंगे 500 के पार।”

उन्होंने उत्तराखंड की जागरूक जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी 14 फरवरी को चुनाव चिन्ह “हाथ” के सामने वाला बटन दबाकर कांग्रेस प्रत्यशियों को भारी मतों से विजयी बनाएं एवँ उत्तराखंड में कर्मठ, स्वच्छ एवं ईमानदार छवि की कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button