Breaking NewsUttarakhand

सामाजिक कार्यों के लिए किया जेसीपी का गठन : भावना पांडे

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवँ जनता कैबिनेट की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी पार्टी जेसीपी के उद्देश्यों बारे में खुलकर बताया। उनके अनुसार सामाजिक कार्यों के लिए उन्होंने जेसीपी का गठन किया है। उनकी पार्टी राज्य के शोषित, बेरोजगार युवाओं एवँ पीड़ित महिलाओं की अपनी पार्टी है।

जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने आगे कहा कि वे सदैव सामाजिक मुद्दों को अलग-अलग मंचों पर उठाती रहीं हैं। इसी के चलते वे पिछले आठ महीनों से लगातार बेरोजगार युवाओं और महिलाओं के आंदोलन को समर्थन देती आयीं। उन्होंने कहा कि वे समाज हित की लड़ाई लड़ने के उद्देश्य से ही राजनीति में आईं हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में ऐसे तमाम मुद्दे हैं जिनमें यहाँ के बेरोजगार युवाओं को रोजगार न देकर बाहरी लोगों को नौकरियों पर रखा जाना एवँ यहाँ के लोगों को परमिट न देकर बाहरी व्यक्तियों को परमिट दिया जाना आदि शामिल हैं। ऐसे कईं मुद्दों को लेकर वे उत्तराखंडी बनाम बाहरी व्यक्तियों की लड़ाई लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि जेसीपी उत्तराखंड के हित के लिए ही कार्य कर रही है।

भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड की उन्नति और विकास के लिए उनकी पार्टी जेसीपी अपने प्रत्याशियों के साथ विधानसभा चुनाव में उतरने जा रही थी किन्तु बीजेपी और कांग्रेस जैसे दलों ने उनके प्रत्याशियों को लालच देकर अपने खेमे में शामिल कर लिया।

वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि वे उत्तराखंड की आंदोलनकारी बेटी हैं और सच्चाई की लड़ाई लड़ रहीं हैं। उन्होंने कहा कि विरोधी दलों ने उनके विरुद्ध साज़िश रचकर उन्हें फेल करने का घिनौना प्रयास किया। उन्होंने कहा कि उन्हें बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद प्राप्त है एवँ वे किसी के दबाव में नहीं आएंगी।

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि समय के अभाव में उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव की सही ढंग से तैयारी नहीं कर पाई, इसलिए इस विधानसभा चुनाव में वे अपने प्रत्याशी खड़े नहीं करेंगी। उन्होंने आगे कहा कि लालकुआं क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश रावत ने उन्हें फोनकर चुनाव में सहयोग करने की अपील की और वायदा किया कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने पर वे लालकुआं व बिंदु खत्ता के विकास के लिए विशेष तौर पर कार्य करेंगें।

जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने हरदा से हुई बातचीत का जिक्र करते हुए आगे कहा कि हरीश रावत ने उनसे वायदा किया है कि जिन उद्देश्य को लेकर जनता कैबिनेट पार्टी चल रही है, कांग्रेस के सत्ता में आने पर वे उन्हें पूरा करेंगे और राज्य के बेरोजगार युवाओं व महिलाओं के हित के लिए काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि जनता कैबिनेट पार्टी के उत्तराखंड की राजनीति में दस्तक देने से बीजेपी और कांग्रेस जैसे दल भयभीत हैं, जिस वजह से आखिरी वक़्त तक इन दलों ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की। उन्होंने कहा कि वे सच्ची भावना से कार्य कर रही हैं और ईश्वर का हाथ उनके सिर पर है।

जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि हरदा ने छोटी बहन के तौर पर उनसे सहयोग मांगते हुए कहा कि वे उनके क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए उन्हें जितवाने में मदद करें। इसी के चलते अब जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने उत्तराखंड की जागरूक जनता, बेरोजगार युवाओं और महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को सहयोग करें और हरीश रावत को मुख्यमंत्री बनाएं।

भावना पांडे ने कहा कि हरदा के मुख्यमंत्री बनने पर जेसीपी की जनहित की लड़ाई आसान हो जाएगी और वे राज्य के बेरोजगार युवाओं और महिलाओं की आवाज़ को आसानी से सरकार तक पहुंचा सकेंगी। उन्होंने कहा कि वे उत्तराखंड में इतिहास बनाने आईं हैं और इतिहास बनाकर ही जाएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button