पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को ठीक करने की मांग की
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने वार्ड संख्या 18 समेत कईं वार्डों में अधिकांश स्ट्रीट लाइटें खराब होने व जगह-जगह अंधेरा छाने को लेकर चिंता जताई है।
पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि नगर निगम के सभी वार्डों में ईएसएल कंपनी की ओर से शहर में स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। पुराने वार्ड में शुरुआत में स्ट्रीट लाइटे लगाई गईं। इसमें 30 हजार पोल लगाने के साथ ही करीब 96 हजार सोडियम लाइटों की जगह एलईडी लाइट लगवाई गईं, लेकिन बरसात के दौरान अधिकांश स्ट्रीट लाइटें खराब हो गईं।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि नगर निगम की ओर से 100 वार्डों में स्ट्रीट लाइटें तो लगाई गई हैं, लेकिन कई इलाकों में स्ट्रीट लाइटें शोपीस बनी हुई हैं। लाइटें खराब होने के कारण वार्डों में कई जगह अंधेरा पसरा हुआ है। वहीं निगम में स्ट्रीट लाइटों के खराब होने की शिकायतों का अंबार लगा हुआ है, लेकिन सुध लेने को कोई तैयार नहीं है।
इस समस्या को लेकर वार्ड संख्या 18 के लोगों का कहना है कि इंदिरा कॉलोनी चुक्खुवाला क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों समेत कईं समस्याएं हैं किंतु लोगों के द्वारा कईं बार शिकायत करने के बावजूद भी मौजूदा पार्षद समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने पद पर न होते हुए भी अपने स्तर से क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य करवाएं हैं।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा से मांग करते हुए कहा कि वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों की तत्काल सुध ली जाए और क्षेत्रवासियों को तकलीफों से निजात दिलाई जाए।