देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने उत्तराखंड के मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट को लेकर एक बार चिंता व्यक्त की है।

पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जनपद देहरादून समेत चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं।

वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि बीते रोज भी देहरादून और मसूरी शहर में अचानक मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव हो गया, जलजमाव के चलते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं मसूरी समेत पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी वर्षा के कारण राजधानी देहरादून की बरसाती नदियों का जल स्तर बढ़ गया है।

समाजसेवी अजय सोनकर ने इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला क्षेत्र का ज़िक्र करते हुए कहा कि दो दिन पूर्व रात्रि में देहरादून में हुई भारी वर्षा के कारण इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला क्षेत्र से होकर बहने वाली बिंदाल नदी पूरे उफ़ान पर थी। जिस वजह से नदी किनारे बसे लोगों में दहशत का माहौल बना रहा। उन्होंने कहा कि भारी बरसात और बाढ़ के ख़ौफ़ से घबराये नदी किनारे बसे अधिकांश लोग जागकर रात बिता रहे हैं।

जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि वे हर समय क्षेत्र की जनता की मदद के लिए तैयार खड़े हैं। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि भारी बरसात के दौरान बेहद सतर्क रहें और किसी भी आपातकालीन स्थिति में उनसे सहायता के लिए संपर्क करें। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी क्षेत्रवासियों के बीच जाकर स्थिति का जायज़ा ले रहे हैं और नदी किनारे बसे लोगों की सुध ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *