पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा- नगर निकाय चुनाव में भारी मतों से दर्ज करायेंगे जीत
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर का कहना है कि यदि पार्टी ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें टिकट दिया तो वे अवश्य ही वार्ड से पार्षद पद का चुनाव लड़ेंगे और भारी मतों से जीत दर्ज करायेंगे।
देहरादून। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने स्तर से चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सियासी दलों के नेताओं और पार्षद पद के लिए चुनाव की तैयारी कर रहे दावेदारों ने भी निकाय चुनाव को लेकर कमर कस ली हैं। यदि सूत्रों की मानें तो नगर निकाय चुनाव की तारीखों को लेकर चुनाव आयोग कभी भी घोषणा कर सकता है।
वहीं नगर निकाय चुनाव को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने भी अपने इरादे स्पष्ट कर दिये हैं। वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर इस वार्ड से लगातार दस वर्षों तक पार्षद रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र में अनेक विकास कार्य करवाये हैं। वर्तमान में पार्षद पद पर ना रहते हुए भी घोंचू भाई अपने क्षेत्र में विकास व जनसेवा से जुड़े कार्य करते हुए नजर आते हैं।
जनसेवी अजय सोनकर को स्थानीय जनता का भरपूर स्नेह, समर्थन व आशीर्वाद भी मिलता हुआ नजर आ रहा है। अजय सोनकर ने समाजसेवा के कार्यों के द्वारा आम जनता के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वे क्षेत्रवासियों के बीच जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और उनके दुख-दर्द बांटते हुए नजर आ रहे हैं। पूर्व पार्षद अजय सोनकर अपनी उपलब्धियों एवं अपने द्वारा करवाये जा रहे विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर का कहना है कि यदि पार्टी ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें टिकट दिया तो वे अवश्य ही वार्ड से पार्षद पद का चुनाव लड़ेंगे और भारी मतों से जीत दर्ज करायेंगे।