पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने दी राष्ट्रीय डाक दिवस की शुभकामनाएं
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवँ वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने राष्ट्रीय डाक दिवस के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने अपने संदेश में कहा- “समस्त देशवासियों को राष्ट्रीय डाक दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। पत्र व्यवहार के माध्यम से हम सभी तक सन्देश पहुंचाने वाले डाक विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस अवसर पर बधाई।”
उन्होंने कहा कि भारतीय डाक सेवा भारत में संचार का एक महत्वपूर्ण अंग है। भारत में डाक सेवाओं की संस्कृति और परंपरा कठिन भौगोलिक इलाकों में विविधता होने के बावजूद भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आज तक किया है। देश के हर इलाकों में डाक की सेवा उपलब्ध है।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि हर साल भारत में 10 अक्टूबर को राष्ट्रीय डाक दिवस मनाया जाता है और 9 अक्टूबर को विश्व स्तर पर विश्व डाक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाए जाने का उद्देश्य पिछले डेढ़ सौ सालों से भारतीय डाक द्वारा निभाई गई भूमिका को याद करना और सम्मानित करना है भारत में डाक की स्थापना 1854 में लॉर्ड डलहौजी ने की थी।