स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी समिति ने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को भेजा ज्ञापन
इस ज्ञापन में कहा गया है कि ये प्रकरण 13 वर्षों से शासन स्तर पर लंबित है। इस संबंध में पूर्व में दो जगह भूखंड आवंटित हुए थे जो कतिपय कारणों से स्थगित कर दिए गए थे। पुनः यह प्रकरण शासन स्तर पर अन्तिम निर्णय हेतु लंबित है।
देहरादून। राजधानी दून में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सदन की स्थापना हेतु 13 वर्षों से लंबित भूखंड उपलब्ध कराने की मांग पर आगामी स्वतंत्रता दिवस से पूर्व निर्णय लिए जाने की मांग करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी समिति दून के संरक्षक सुशील त्यागी द्वारा मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव आदि को ज्ञापन भेजा गया।
इस ज्ञापन में कहा गया है कि ये प्रकरण 13 वर्षों से शासन स्तर पर लंबित है। इस संबंध में पूर्व में दो जगह भूखंड आवंटित हुए थे जो कतिपय कारणों से स्थगित कर दिए गए थे। पुनः यह प्रकरण शासन स्तर पर अन्तिम निर्णय हेतु लंबित है।
ज्ञापन में मांग की गयी है कि आगामी स्वतंत्रता दिवस की 76 वी वर्षगांठ से पूर्व अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस चिरप्रतीक्षित महत्वपूर्ण विचाराधीन प्रकरण पर शासन स्तर से तत्काल निर्णय लेते हुए वर्तमान मे उपलब्ध भूखंड आवंटित कराने हेतु निर्देश जारी करने का कष्ट करें। स्वतंत्रता दिवस पर सेनानी परिवारों के लिए यह असीम खुशियों की सौगत बनेगी।