स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण समिति ने शासन द्वारा उठाए गए कदमों पर जाहिर की खुशी
सचिव का कहना है कि चिकित्सा विभाग पूर्व में जारी शासनादेश 2011 में उल्लेखित सभी सुविधाओ को निःशुल्क दुर्गम क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्प है।

देहरादून। आजादी की 78 वीं वर्षगांठ की ओर अग्रसर उत्तराखंड के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजनों को राजकीय चिकित्सालयों में निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु स्वास्थ्य सचिव डॉ.राजेश कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में स्वास्थ्य महानिदेशालय द्वारा राज्य के सभी जनपदों के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों तथा निदेशक गढ़वाल/ कुमाऊं मंडल को निर्देश जारी किए गए।
इस संबंध में विगत दिनों स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण समिति देहरादून के संरक्षक सुशील त्यागी तथा संयुक्त नागरिक संगठन के उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र भट्ट स्वास्थ्य सचिव से मिले थे। इन्होंने दुर्गम क्षेत्र के सेनानी परिवारों को चिकित्सा सुविधा मिलने में आ रही कठिनाइयों का प्रकरण उठाया था। सचिव द्वारा तत्काल महानिदेशक को आवश्यक कार्यवाही के आदेश जारी किए गए थे।
सचिव का कहना है कि चिकित्सा विभाग पूर्व में जारी शासनादेश 2011 में उल्लेखित सभी सुविधाओ को निःशुल्क दुर्गम क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्प है। सेनानी परिवारों को कोई भी कठिनाई न हो इसके लिए भी सभी अस्पतालों में अलग से काउंटर खोलने और उपलब्ध सुविधाओं हेतु सूचना पट भी लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
समिति ने शासन द्वारा उठाए गए कदमों पर खुशियां जाहिर की है। इनमें मुकेश नारायण शर्मा, सत्यप्रकाश चौहान, सत्यप्रकाश डिमरी, कुसुम धस्माना, आशा टम्टा, अवधेश पंत आदि शामिल हैं।




