गडकरी और सिब्बल से भी केजरीवाल ने मांगी माफी
नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर भाजपा नेता के खिलाफ दिये गये अपने कुछ बयानों पर खेद जताया है। एक अदालत को आज यहां जानकारी दी गई। गौरतलब है कि गडकरी ने केजरीवाल के खिलाफ एक मानहानि वाद दायर किया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के बेटे वरिष्ठ अधिवक्ता अमित सिब्बल द्वारा दायर आपराधिक मानहानि मामले में आज उनसे माफी मांग ली। केजरीवाल और सिसोदिया ने अपने माफीनामे में सिब्बल के खिलाफ लगाए‘ बेबुनियाद आरोपों’ के लिएएक पत्र में माफी मांगी। यह पत्र अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल को सौंपा गया।
केजरीवाल और गडकरी ने आज अदालत के सामने संयुक्त आवेदन दायर करके आप नेता के खिलाफ दायर मानहानि मामला वापस लेने का अनुरोध किया। यह आवेदन अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल के सामने दायर किया गया। केजरीवाल के वकील ने न्यायाधीश को वह पत्र सौंपा जिसमें आप नेता ने सत्यापन किये बिना बयान देने पर खेद जताया।
सोलह मार्च को लिखे गये पत्र में कहा गया, ‘‘मैंने सत्यापन के बिना कुछ बयान दिये, ऐसा लगता है कि इन बयानों ने आपको ठेस पहुंचाई और इसलिए आपने मेरे खिलाफ मानहानि मामला दायर किया। मुझे आपसे निजी परेशानी नहीं है। मैं इस पर खेद प्रकट करता हूं।’’ गडकरी ने केजरीवाल के खिलाफ अदालत में याचिका दायर करके आम आदमी पार्टी द्वारा तैयार‘‘ भारत के सबसे भ्रष्टों’’ की सूची में उनका नाम शामिल करके उनको कथित रूप से बदनाम किया।