जन्मदिवस पर याद किये गये गांधी और शास्त्री
देहरादून। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री के जन्म दिवस दो अक्टुबर के अवसर पर जनपद देहरादून समेत प्रदेशभर के स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र में राजकीय पूर्व माध्यमिक विधालय में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के चित्रों पर मार्ल्यापण कर उन्हें याद किया गया।
इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य जुगल सिंह ने स्कूली छात्र एवं छात्राओं को सम्बोधित किया। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जीवनमूल्यों और उनके सिद्धान्तों का वर्णन करते हुए कहा कि महान बनने के लिए अनुशासित होना अति आवश्यक है। उन्होंने महात्मा गाँधी के जीवन का जिक्र करते हुए कहा कि बापू सदैव सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चले और देश को आजादी दिलायी। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
इसके अलावा स्कूली छात्र एवं छात्राओं को सम्बोधित करते हुए स्कूल की वरिष्ठ अध्यापिका बबीता देवी ने बापू और शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला। शास्त्री जी के जीवन के बारे में बताते हुए बबीता देवी ने कहा कि शास्त्री जी का जीवन बेहद सादा और सरल था, वे बेहद सादगी पसंद व्यक्ति थे। शास्त्री जी विपरीत परिस्थितियों में शिक्षा प्राप्त करने के लिए कई मील पैदल चलकर और नदी में तैरकर स्कूल जाया करते थे। उनका पूरा जीवन संर्घषों से भरा था बावजूद इसके वो देश के प्रधानमंत्री बने। उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणादायक है।
स्कूल के अन्य शिक्षकों ने भी छात्रों को सम्बोधित करते हुए अपने—अपने विचार रखे। इस अवसर पर स्कूल में छात्रों एवं छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कर अपनी—अपनी प्रस्तुतियां दी गई। साथ ही स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। दो अक्टुबर के इस खास अवसर पर स्कूल के बच्चों के द्वारा विधालय प्रांगण एवं उसके आसपास सफाई अभियान चलाकर गंदगी दूर करने का कार्य किया गया। कार्यक्रम के अन्त में मिष्ठान वितरण भी किया गया। इस अवसर पर विधालय के शिक्षक सुन्दर पाल, पिंकी देवी एवं रियासत के अलावा काफी संख्या में स्थानीय निवासी और स्कूली छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे।