संभल में एनकाउंटर के डर से सरेंडर करने पहुंचा गैंगेस्टर, पुलिस के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाया
संभल। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के राज में पुलिस चौकस एवं मुस्तैद नजर आ रही है। आलम यह है कि अपराधी अब भयभीत है। जिसके फलस्वरूप अब कुख्यात अपराधी पुलिस से अपनी जान बचाने को खुद सरेंडर करने के लिए सामने आने लगे हैं। ऐसा ही एक ताजा उदाहरण यूपी के संभल में देखने को मिला, जहां एक इनामी बदमाश खुद सरेंडर करने पुलिस की शरण में पहुंचा।
पिछले काफी समय से फरार चल रहे इस कुख्यात अपराधी पर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया था और यह काफी समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहा था। लेकिन अचानक इसे अपनी मौत का खौफ सताने लगा। दरअसल यूपी में पुलिस के द्वारा किए जा रहे बदमाशों के एनकाउंटर से घबराकर इसने सरेंडर करना ही मुनासिब समझा।
गौरतलब है कि यूपी में अपराधियों में अब एनकाउंटर का खौफ है। इसी वजह से संभल में नईम नाम का एक गैंगस्टर खुद सरेंडर करने थाने पहुंचा। अमरोहा के रहने वाले बदमाश नईम पर पुलिस ने 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ है।
अपने गले में एक तख्ती लटकाए गैंगेस्टर नईम पैदल चलकर थाने पहुंचा और पुलिसवालों के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाने लगा। साथ ही अपनी जान बख्शने को लेकर दुहाई देने लगा।
बहरहाल इस मामले को देखकर तो ऐसा ही प्रतीत हो रहा है। योगी राज में कानून व्यवस्था चाक-चौबंद हैं, जिसके परिणाम स्वरूप अपराधियों के हौंसले पस्त नज़र आ रहे हैं।