Breaking NewsUttarakhand

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनसेवी सचिन जैन ने दी देश को मुबारकबाद

देहरादून। पूरे देश मे 70वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी मौके पर माँ शाकम्भरी देवी सेवा समिति तिलक रोड द्वारा आनन्द चौक स्थित तुलसी प्रतिष्ठान पर गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे अखिल भारतीय हिन्दू क्रांतिदल के उत्तराखंड प्रदेश मीडिया प्रभारी सचिन जैन ने मीडिया से बातचीत के दौरान देश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज 26 जनवरी 2019 को हम अपना 70 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। साल 1950 को आज ही के दिन हमारा महान संविधान लागू हुआ था। गणतंत्र दिवस भारत के संविधान और लोकतंत्र के उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाने का पर्व है।

उन्होंने कहा कि हम भारतवासी प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस एवं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाते हैं। इन दोनों ही मौके पर हम देशवासियों के भीतर देश भक्ति का जज्बा उमड़ पड़ता है किंतु अक्सर देखा गया है कि यह पर्व समाप्त होते ही अगले ही दिन हम सामान्य जीवन जीने लगते हैं और देश भक्ति को किसी कोने में छोड़ देते हैं।

सचिन जैन ने कहा कि यदि हमें खुद को सच्चा देशभक्त दर्शाना व कहलवाना है, तो हमें रोज ही अपनी देशभक्ति को जाहिर करना होगा और देश हित में कार्य करना होगा। देश हित में किया गया हमारा एक छोटा सा प्रयास भी देश की तरक्की में अपनी अहम भूमिका निभा सकता है।

इससे पूर्व तुलसी प्रतिष्ठान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का स्वागत किया गया। वहीं समय-समय पर धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले रोशन राणा का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर थिरककर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।

इस अवसर पर समिति के सम्मानित, मुख्य संस्थापक बालेश कुमार गुप्ता, मुख्य संरक्षक सुधीर जैन, आलोक जैन, शिवम गुप्ता, अरविंद गुप्ता, श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर के प्रधान संजय गर्ग, दीपक जोशी एवँ हेमराज अरोड़ा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button