गांव की खुशहाली के लिए महिलाओं ने की दशा माता की पूजा, रखा उपवास
पाली, (सुरेश राजपुरोहित)। राजस्थान के पाली जनपद स्थित बारवा गांव में गांव की महिलाओं ने रोहिणी माता मंदिर के प्रांगण में दशा माता की पूजा-अर्चना कर उपवास रखा। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को दशा माता की आराधना करने के साथ ही बारवा गांव की महिलाओं ने माता की कथा पाठ कर वहां उपस्थित सभी लोगों को सुनाया।
इस दौरान विधि-विधान से दशा माता की पूजा-अर्चना के साथ ही ग्रामीण महिलाओं ने माता के प्रति अपनी आस्था व श्रद्धा जताते हुए एक दिवसीय उपवास भी रखा। ग्रामीण महिलाओं का मानना है कि दशा माता ही उनके गांव एवँ परिजनों की रक्षा करती हैं। साथ ही राजस्थान के मारवाड़ी समुदाय में दशा माता के प्रति आस्था का एक अलग ही भाव होता है।
क्षेत्र के लोगों का मानना है कि माता का व्रत रखने की ये परंपरा सदियों पुरानी है। गाँव के बुजुर्गों के अनुसार दशा माता का व्रत रखने से हर तरह के दुख-दर्द दूर हो जाते हैंं। भारतीय संस्कृति के अनुसार यह पूजा-अर्चना बहुत लाभदायक मानी जाती है। इस दौरान महिलाओं में उत्साह, उमंग व माता के प्रति श्रद्धाभाव देखने को मिलता है। मंदिर परिसर में महिलाओं ने पूजा-पाठ कर गांव में सुख, समृद्धि एवँ खुशहाली की कामना की।