Breaking NewsNational

गये थे एनकाउन्टर करने, गोली नहीं चली तो मुंह से ठांय-ठांय करने लगे पुलिस के जवान

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ के दौरान राज्य की पुलिस का एक अनोखा कारनामा सामने आया है। दरअसल यहां खेत में छिपे बदमाशों पर जब पुलिस कार्रवाई कर रही थी तब दरोगा की बंदूक ने अचानक धोखा दे दिया। प्राप्त खबर के मुताबिक मुठभेड़ के वक्त बंदूक में तकनीकी खराबी आ गई और बंदूक जाम हो गई। इसके बाद पुलिस ने जाम बंदूक के साथ ठांय-ठांय करते हुए बदमाशों को पकड़ने के लिए खेत में घुसना शुरू कर दिया।

हालांकि इसी वक्त पुलिस की दूसरी टीम ने एक बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे पकड़ लिया। यहां बता दें कि पुलिस मुठभेड़ का जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है उसमें एक पुलिसकर्मी जोर-जोर से चिल्ला रहा है, ‘घेरो.. घेरो… ठांय-ठांय।’ वायरल वीडियो में सोशल मीडिया यूजर्स पुलिस का खूब मजाक बना रहे हैं। मामले में संभल के एसपी जमुना प्रसाद ने बताया कि पिस्टल जाम हो गई थी। ये असलहे कभी-कभी फायर करने से रूक जाते हैं। पुलिस के मौजूद सभी हथियार चलाकर चेक करवाए जाएंगे।

गौरतलब है कि शुक्रवार (12 अक्टूबर, 2018) करीब साढ़े ग्यारह बजे संभल के असमौली में पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर दो लोग आए। पुसिस के मुताबिक दोनों बैरियर तोड़कर भागने लगे। बाद में पुलिस ने दोनों का पीछा किया तो वो गन्ने के खेत में छिप गए। ऐसे में मौके पर अतिरिक्त दस्ता बुलाकर घेराबंदी शुरू कर दी। खेत के एक तरफ से दरोगा मनोज कुमार और सिपाही बलराम ने मोर्चा संभाला।

मामले में पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तरफ फायरिंग होने पर मनोज कुमार ने पिस्टल निकाली तो वह चली ही नहीं। इसपर दरोगा और सिपाही ने मुंह से ठांय-ठांय बोलते हुए आगे बढ़ना शुरू कर दिया। खेत के दूसरे छोर पर मौजूद पुलिस की दूसरी टीम ने एक बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे पकड़ लिया जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा। खबर है कि जिस बदमाश को पकड़ा है उसपर पच्चीस हजार रुपए का इनाम था।

देखें वीडियोः

pic.twitter.com/NKyEnPZukh

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button