Breaking NewsNational
गाजीपुर में कूड़े से बिजली बनाने की हुयी शुरुआत
नयी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) ने कहा कि इसने गाजीपुर ‘लैंडफिल साइट’ में कूड़ा से बिजली बनाने का 2,000 मिट्रिक टन क्षमता वाला एक संयंत्र स्थापित करने के लिए कार्य शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि इस स्थान पर शनिवार को आग लगने की घटना दर्ज की गई थी।
पूर्वी दिल्ली की मेयर नीमा भगत ने कहा कि निगम आग लगने की इस तरह की घटनाओं को लेकर चिंतित है और अब अधिकतम कूड़ा का पुनर्चक्रण करने का कार्यक्रम है। ‘‘हमने लैंडफिल के निपटारे पर कार्य शुरू किया है। हमने कूड़ा से बिजली बनाने का 2,000 मिट्रिक टन क्षमता वाला एक संयंत्र स्थापित करने के लिए कार्य शुरू कर दिया है।’’