Breaking NewsWorld

गीले रैंप पर फिसलकर गिरीं मिस फ्रांस, कही ये बात

अटलांटा। अमेरिका के अटलांटा में मिस यूनिवर्स 2019 प्रतियोगिता के दौरान बिकनी राउंड में कई कंटेस्टेंट्स गीले फर्श पर फिसल गईं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फ्रांस का प्रतिनिधित्व कर रही मिस माएवा कूच भी रैंप पर गिर गईं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया। माएवानेलिखा, ‘‘इससे मुझे यह सीख मिली कि गिरकर उठना ही एक महिला के जीवन का सार है।’’

मिस उरुग्वे, मिस इंडोनेशिया, मिस मलेशिया, मिस न्यूजीलैंड, मिस माल्टा भी गीले फर्श होने की वजह से वॉक के दौरान डगमगा गईं, लेकिन मिस फ्रांस अपना संतुलन खो बैठीं। इस घटना के बाद मिस फ्रांस का आत्मविश्वास कम नहीं हुआ। वे गिरने के बाद हंसती हुए उठीं और ताली बजाते हुए जज के सामने देखा, फिर लौट गईं। उनके इस इस आत्मविश्वास की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका की जोजिबिनी टुन्जी मिस यूनिवर्स बनीं

Advertisements
Ad 13

68वें मिस यूनिवर्स समारोह का खिताब रविवार को दक्षिण अफ्रीका की जोजिबिनी टुन्जी ने जीता। प्यूर्टो रिको की मैडिसन एंडरसन फर्स्ट रनर-अप जबकि मेक्सिको की सोफिया अरागॉन सेकंड रनर-अप रहीं। भारत का नेतृत्व कर रहीं 26 साल की वर्तिका सिंह टॉप 10 में भी जगह नहीं बना सकीं। इस प्रतियोगिता में 90 देशों ने हिस्सा लिया।

मिस यूनिवर्स 2019 के ताज के साथ दक्षिण अफ्रीका की जोजिबिनी टुन्जी

कौन हैं वर्तिका
मिस यूनिवर्स के लिए भारत का प्रतिनिधित्व लखनऊ की 26 साल की वर्तिका सिंह ने किया। वे पब्लिक हेल्थ में मास्टर्स हैं और यूपी के राज्य पोषण मिशन की ब्रैंड ऐम्बैसडर हैं। विश्व बैंक में क्वालिटी एश्योरेंस के लिए तकनीकी सलाहकार के तौर काम कर चुकी हैं। वर्तिका ने 2015 में फेमिना मिस इंडिया में भी हिस्सा लिया था।

वर्तिका सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button