Breaking NewsNational
गहलोत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं पायलट ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री के तौर पर अशोक गहलोत ने शपथ ले ली है। राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने अशोक गहलोत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। गहलोत के अलावा सचिन पायलट ने राजस्थान के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। राजस्थान के बाद अब मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में शपथ ग्रहण होगा।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शरद यादव, संजय सिंह, तेजस्वी यादव, आनन्द शर्मा और राजीव शुक्ला समेत भारी संख्या में कांग्रेस नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।