घर में बनाई गई थी सुरंग, पुलिस ने झांका तो हो गई हैरान
देहरादून: पुलिस ने बिंदाल पुल के नीचे एक बंद घर से देशी शराब की 23 पेटी बरामद की है। शराब मकान के अंदर सुरंग बनाकर छुपाई गई थी। जिस मकान से शराब की खेप पकड़ी गई है, वह दीपक सोनकर का बताया जा रहा है। पुलिस मकान मालिक की तलाश में जुट गई है। इसके खिलाफ गुंडा एक्ट लगाने की तैयारी की जा रही है।
सीओ सिटी चंद्रमोहन सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस बिंदाल पुल के आसपास चेंकिग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस को किसी ने बिंदाल पुल के नीचे बने एक मकान में अवैध शराब होने की सूचना दी। सूचना पर सीओ सिटी पुलिस बल के साथ बताए घर में पहुंचे। घर बंद था।
पुलिस ने घर का ताला तोड़कर अंदर तलाशी ली तो वहां सुरंग बनी थी। इसमें बड़ी मात्रा में देशी शराब छुपाई गई थी। पुलिस ने मौके से ही 23 पेटी शराब जब्त कर ली। सीओ सिटी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि जिस मकान से शराब बरामद हुई है, वहां से पहले भी कई बार शराब पकड़ी गई है। दीपक सोनकर पहले भी शराब के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।