Breaking NewsUttarakhand
घर में घुसकर कीमती सामान पर किया हाथ साफ

देहरादून। थाना पटेलनगर के मेहूंवाला क्षेत्र में चोरों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर गहने और नकदी चोरी कर लिए। घटना के वक्त घर में पीड़ित की मां, अन्य महिला और एक व्यक्ति भी मौजूद था, लेकिन उन्हें चोरी का पता नहीं लग पाया। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक विशाल पुत्र राम धनी निवासी तेलपुरा चौक सोमवार को अपने काम पर गए हुए थे। उनकी पत्नी भी किसी काम से बाजार गई हुई थीं। बताया जा रहा है कि घर में उसकी मां, एक पड़ोस में रहने वाली महिला और एक अन्य व्यक्ति मौजूद था। लेकिन, वह सभी घर के पिछले हिस्से में बैठे हुए थे।
पीड़ित के मुताबिक करीब साढे 11 बजे अज्ञात व्यक्ति घर में घुसा और कमरे से सोने के जेवर और नकदी चुरा कर ले गया। घरवालों को इसका पता तब लगा जब वह कमरे में आए। पीड़ित विशाल ने तुरंत इसकी सूचना पटेलनगर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही चोरों की तलाश शुरू कर दी है। एसओ पटेलनगर रितेश शाह ने बताया लोगों से पूछताछ के साथ ही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।