घटना से एक दिन पहले कबाड़ी से 25 हज़ार रुपये में खरीदी गयी थी स्कूल वैन, चार बच्चों की हुई थी जलकर मौत
संगरूर। शनिवार को पंजाब के संगरूर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई थी। यहां के सिमरन पब्लिक स्कूल की जिस वैन में शनिवार को 4 बच्चों की जलकर मौत हुई थी। उसे स्कूल संचालक ने शुक्रवार को ही 25 हजार रुपए में कबाड़ से खरीदा था। पुलिस ने वैन के ड्राइवर और स्कूल प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ धारा-302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। स्कूल से 200 मीटर दूर ही यह हादसा हुआ था। इसमें 4 छात्रों कमलप्रीत, आराध्या, नवजोत कौर और सिमरनजीत सिंह की जलकर माैत हो गई थी।
यह भी पढ़ें: स्कूल वैन में लगी आग, ज़िंदा जले मासूम बच्चे
डीसी घनश्याम थोरी ने बताया कि कबाड़ से खरीदी गई वैन आरटीओ से पास नहीं थी। ऐसे में कैसे इस वैन का इस्तेमाल स्कूल के बच्चों को लाने ले जाने में किया जा रहा था। एसएसपी संगरूर डॉ. संदीप सिंह गर्ग ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए स्कूल के अध्यापक और स्टाफ के आठ लोगों को रिहा कर दिया गया।
हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों का लौंगोवाल के रामबाग में एक साथ दाह संस्कार किया गया। इस दौरान एसजीपीसी प्रधान गोबिंद सिंह लौंगोवाल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे। बच्चों को अंतिम विदाई देने पूरा गांव उमड़ पड़ा। इस दौरान बाजार बंद रहे।