वार्ड के युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने में घोंचू भाई ने निभाई अहम भूमिका
देहरादून। प्रसिद्ध समाज सेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई अपने क्षेत्र के विकास के लिए लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। अपनी इसी कोशिश के चलते उन्होंने पार्षद पद पर रहते हुए वार्ड में अनेकों विकास कार्य करवाएं हैं।
प्रसिद्ध जनसेवी अजय सोनकर का मानना है कि उनके वार्ड और बिंदाल क्षेत्र के आसपास बस्तियों में कोई बच्चा अशिक्षित न रहे, इसलिए उन्होंने कुछ वर्ष पूर्व यहाँ के बच्चों की शिक्षा के लिए आंगनबाड़ी केंद्र की शुरुआत करवाई थी, जहां क्षेत्र के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्राप्त हो पाई।
इसके साथ ही क्षेत्र में नशाखोरी समाप्त करने के लिए पुलिस प्रशासन के सहयोग से उन्होंने जागरूकता अभियान भी चलाया था। इस दौरान नशे के दुष्प्रभाव पर बनी लघु फ़िल्म भी क्षेत्रवासियों को दिखाई गई थी, जिससे वे नशे की प्रवृत्ति छोड़ने के लिए जागरूक हो सकें।
अजय सोनकर ने अपने प्रयासों से इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के कईं बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाकर काम पर लगवाया और उन्हें स्वावलंबी बनने में मदद की। क्षेत्र से गुंडागर्दी एवं अपराध को समाप्त करवाने में उन्होंने पुलिस को अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया। उनके प्रयासों के परिणाम स्वरूप ही वार्ड संख्या 18 आदर्श वार्ड बन पाया।