गोल्डन ड्रेगन अवार्ड से सम्मानित होंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी
मुंबई। कार्डिफ फिल्म फेस्टिवल 2019 में सम्मानित होंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी। कई हिट बॉलीवुड फिल्म्स और वेब सीरीज देने वाले नवाज को वेल्स में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में गोल्डन ड्रेगन अवार्ड दिया जाएगा। यह अवार्ड उन्हें विश्व सिनेमा में योगदान देने के लिए दिया जाएगा। फिलहाल नवाज “मोतीचूर चकनाचूर” के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होगी। नवाज के अलावा अथिया शेट्टी भी फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं।
अक्टूबर 24 से 27 तक वेल्स में होने वाले कार्डिफ फिल्म फेस्टिवल के लिए नवाजुद्दीन काफी उत्साहित हैं। नवाज का कहना है कि “मैं इसके लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं और फेस्टिवल जाने की तैयारियां कर रहा हूं”। नवाज को यह “गोल्डन ड्रेगन अवार्ड” विश्व सिनेमा में उनके योगदान के लिए दिया जा रहा है। कार्डिफ फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक राहिल अब्बास ने बताया कि नवाज उनके खास मेहमान हैं।
बॉलीवुड में बेहद मामूली रोल्स से शुरुआत करने वाले नवाजउद्दीन इस समय इंडस्ट्री के इन डिमांड आर्टिस्ट हैं। नवाज ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत आमिर खान की फिल्म “सरफरोश” से की थी। हालांकि उन्हें बॉलीवुड में पहचान अनुराग कश्यप निर्देशित “गैंग्स ऑफ वसेपुर” से मिली। इस फिल्म में उन्होंने फैजल खान का किरदार निभाया था।