Breaking NewsNationalWorld

Google बंद करने जा रहा ये खास सर्विस, लाखों यूजर्स पर पड़ेगा असर

Google जल्द ही ChromeBook यूजर्स के लिए Steam का सपोर्ट बंद करने वाला है। 1 जनवरी 2026 से क्रोमबुक यूजर्स स्टीम के जरिए न तो गेम डाउनलोड कर पाएंगे और न ही खेल पाएंगे। साथ ही, उनके पहले से इंस्टॉल गेम भी डिलीट हो जाएंगे।

Google जल्द ही अपनी एक और खास सर्विस बंद करने जा रहा है। गूगल इस साल के आखिर तक इस सर्विस को बंद कर देगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी वजह से लाखों गेमिंग यूजर्स को दिक्कत आ सकती है। टेक कंपनी क्रोमबुक बीटा के लिए Steam का सपोर्ट बंद करने जा रही है। 1 जनवरी 2026 से यूजर्स को इसका सपोर्ट नहीं मिलेगा। इस सर्विस के बंद होने से यूजर्स Steam के जरिए क्रोमबुक में गेम नहीं खेल पाएंगे। पहले से इंस्टॉल गेम भी अपने आप ही रिमूव हो जाएंगे। हालांकि, कंपनी ने इस सर्विस को बंद करने की वजह नहीं बताई है।

9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने इसके लिए क्रोमबुक यूजर्स को एक मैसेज भेजा है। मैसेज में यूजर्स को बताया गया है कि Steam के जरिए गेम नहीं खेल पाएंगे। 1 जनवरी 2026 से वो स्टीम को लॉन्च नहीं कर पाएंगे और न ही कोई गेम इंस्टॉल कर सकेंगे। हालांकि, ये बीटा ऐप 31 दिसंबर 2025 तक सही से काम करेगा और यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

 क्या है Steam?

Advertisements
Ad 23

Steam एक पीसी गेमिंग प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए आप पीसी यानी कम्प्यूटर पर खेले जाने वाले गेम्स को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके जरिए आप गेम को रेंट लेने के साथ-साथ उसे खरीदकर डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने पीसी में स्टीम ऐप डाउनलोड करना होगा। गूगल ने 2022 में Steam के साथ मिलकर इसका बीटा वर्जन को क्रोमबुक यूजर्स के लिए रोल आउट किया था, जो 31 दिसंबर 2025 तक काम करेगा। इसके बाद क्रोमबुक यूजर्स को स्टीम का सपोर्ट नहीं मिलेगा।

Google ChromeBook में यूजर्स Steam के जरिए 99 अलग-अलग गेमिंग टाइटल खेल सकते हैं, जो इस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कम्पैटिबल है। हालांकि, यूजर्स 1 जनवरी से इन गेम्स को Android प्लेटफॉर्म पर खेल सकेंगे। यूजर्स को स्टीम की जगह गूगल प्ले स्टोर से गेम डाउनलोड करना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button