महान गायिका लता मंगेशकर के स्वास्थ्य में आया सुधार, पढ़िये पूरी खबर
मुंबई। प्रख्यात गायिका लता मंगेशकर को कोरोना वायरस संक्रमण के चलते आठ जनवरी को दक्षिण मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था। जहां पर लगातार उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।
पिछले 21 दिनों से लता मंगेशकर मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट है और वहीं उनका इलाज़ चल रहा है। लता मंगेशकर की हेल्थ अपडेट देते हुए डॉक्टर प्रतीत ने कहा, ”लता जी वेंटिलेटर पर थी लेकिन 2 दिन पहले ही उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट से हटाया गया क्योंकि उनके तबियत में थोड़ी सी सुधार दिखाई दी।’
डॉक्टर ने आगे कहा कि अभी भी लता जी ICU में ही रहेंगी और डॉक्टर की निगरानी में रहेंगी। तबियत में थोड़ा सा सुधार हुआ है और डॉक्टर उनका लगातार ट्रीटमेंट कर रहे है।
वहीं दूसरी ओर गायिका लता मंगेशकर के परिवार ने सिंगर के आधिकारिक अकाउंट के माध्यम से एक बार फिर लोगों से उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में परेशान करने वाली अफवाहें फैलाने से परहेज करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से दुआ करने के लिए कहा।