गुड्डू लाल लड़ सकते हैं निर्दलीय चुनाव, हाल ही में भाजपा में हुए थे शामिल
देहरादून। थराली विधानसभा उपचुनाव को लेकर उत्तराखंड का सियासी तापमान चरम पर है। 28 मई को मतदान होगा, जबकि 10 मई नामांकन की आखिरी तारीख है। कांग्रेस ने तो प्रोफेसर जीतराम के रूप में अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस प्रत्याशी आखिरी दिन नामांकन दाखिल करेंगे। लेकिन, बीजेपी के लिए प्रत्याशियों का चयन चुनौती बना हुआ है। नामांकन दाखिल करने के लिए अब केवल तीन दिन बचे हुए हैं। लेकिन, कुछ नेताओं के बागी तेवर की वजह से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। इन सब के बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी चीफ प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी की तरफ से कोई भी मैदान में उतरे उसकी हार तय है।
पिछले दिनों बीजेपी ने गुड्डू लाल को पार्टी में शामिल करवाया था। वही गुड्डू लाल अब पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। उन्होंने खुले तौर पर कहा कि अगर पार्टी से मुजे टिकट नहीं मिलता है तो मैं निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा। गुड्डू लाल के बागी तेवर से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पार्टी से जुड़े सूत्रों के हवाले से खबर है कि टिकट को लेकर मुन्नी देवी शाह, बलवीर गुंजियाल, गुड्डू लाल शाह के नामों पर चर्चा हो रही है। हालांकि, उहापोह की स्थिति कायम है।
गुड्डू लाल ने कहा कि अगर मुझे टिकट नहीं मिला तो मैं निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा। बीजेपी में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता था कि पार्टी में शामिल करवा रहे हैं। हालांकि, पार्टी में शामिल होने के बाद गुड्डू लाल की मुलाकात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी हुई थी। इसके बावजूद वे पार्टी में शामिल होने की बात को नकार रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक बीजेपी की सदस्यता की कोई पर्ची नहीं कटी है, ऐसे में मैं पार्टी का सदस्य कैसे हो गया।
गुड्डू लाल को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने 28 अप्रैल को पार्टी में शामिल करवाया था। उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी में शामिल होने के बाद टिकट उन्हें ही मिलेगा, लेकिन टिकट को लेकर स्थिति अभी तक साफ नहीं है। वे इससे पहले 2017 विधानसभा चुनाव में भी खड़े हुए थे। उस चुनाव में उन्हें केवल 8,000 वोट मिले थे। पार्टी के भीतर चर्चा है कि टिकट दिवंगत विधायक मगन लाल शाह की पत्नी मुन्नी देवी शाह को ही मिलेगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि प्रत्याशी का ऐलान 7 मई शाम तक कर दिया जाएगा। थराली विधानसभा पर 28 मई को उपचुनाव होने वाला है। बीजेपी विधायक मगन लाल शाह के निधन के बाद यह सीट खाली हुआ है।