गुरू ज्ञान की ज्योति से जीवन सुख से भर देता हैः डॉ. सोनी
देहरादून। शिक्षक दिवस के अवसर पर देशवासियों को दिये गये अपने संदेश में प्रसिद्ध पर्यावरणविद्, वृक्षमित्र एवं शिक्षक डॉ. त्रिलोक चन्द्र सोनी ने कहा कि गुरू ज्ञान दीप की ज्योति से मन आलोकित कर देता है। उन्होंने कहा कि दुनिया में शिक्षक ही एक ऐसा व्यक्तित्व है जो विद्या का धन देकर जीवन सुख से भर देता है।
शिक्षक दिवस पर दिये गये अपने संदेश में डॉ. सोनी ने कहा कि सभी को शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। गुरू ज्ञान की खुशबू से जीवन को भर देता है। उन्होंने कहा कि हम प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस मनाते हैं। इस अवसर पर शिक्षकों को विद्यार्थियों के द्वारा सम्मानित भी किया जाता है, किन्तु शिक्षकों को सिर्फ शिक्षक दिवस पर ही नहीं बल्कि हमेशा सम्मान देना चाहिए।
उन्होंने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि वो गुरू जो आपके जीवन से अज्ञान रूपी अंधकार को मिटाकर उसमें ज्ञान रूपी प्रकाश का उजियारा करता है, उस महान व्यक्तित्व को सम्मान देने के लिए हमें किसी एक दिन का इंतजार कर मोहताज नहीं होना चाहिए। बल्कि अपने गुरूओं का सम्मान करते हुए प्रत्येक दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि शिक्षक हमें सत्य और न्याय की राह पर चलना सिखाते हैं। शिक्षक ही हैं जो हमें जीवन में संघर्षों से जुझने की कला का बोध कराते हैं। हमेशा ही हमें ऐसी महान शख्सियत को नमन कर उनका सम्मान करना चाहिए। डॉ. त्रिलोक चन्द्र सोनी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।